ताजा खबर

आरक्षण की 50 फीसदी सीमा हटाने के बारे में क्या बोली कांग्रेस
01-Jul-2024 9:11 AM
आरक्षण की 50 फीसदी सीमा हटाने के बारे में क्या बोली कांग्रेस

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि उनकी पार्टी संविधान में संशोधन की मांग कर रही है ताकि एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई गई 50 फीसदी की सीमा ख़त्म की जा सके.

समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, ''जनता दल (यूनाइटेड) ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. इसने सिर्फ कैटेगरी के स्टेटस के बारे में प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव पारित करना बहुत आसान है लेकिन क्या वे पटना और दिल्ली में अपने सहयोगी दल भाजपा पर दबाव डालेंगे? क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से कहेंगे कि हम आपका समर्थन कर रहे हैं हमें विशेष राज्य का दर्जा दीजिए, जाति जनगणना करवाइए और आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटाइए."

उन्होंने कहा कि जेडी (यू) इस पर चुप है. कहना आसान है. करना बहुत कठिन. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news