ताजा खबर

परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता के कारण लोगों में बेचैनी, चिंता और गुस्सा है: मायावती
01-Jul-2024 11:34 AM
परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता के कारण लोगों में बेचैनी, चिंता और गुस्सा है: मायावती

लखनऊ, 1 जुलाई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (नीट) स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता के कारण लोगों में बेचैनी, चिंता और गुस्सा है और इसका स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए।

मायावती ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "देश में समय-समय पर होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के साथ ही वर्तमान में खासकर मेडिकल की नीट-यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को लेकर जो अनिश्चितता बनी हुई है उससे लोगों में बेचैनी, चिंता व आक्रोश की लहर स्वाभाविक है और इसका शीघ्र सही स्थाई समाधान निकालना बहुत ही जरूरी है।"

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में होने वाली परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक व सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार का मामला अति-गंभीर, दुःखद व चिन्तनीय है।

मायावती ने कहा कि इन समस्याओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने आवश्यक हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news