ताजा खबर

तेलीबांधा से टाटीबंध चौक तक स्ट्रीट लाइट लगाने निगम 2.64 करोड़ खर्च करेगा
01-Jul-2024 5:22 PM
तेलीबांधा से टाटीबंध चौक तक स्ट्रीट लाइट लगाने निगम 2.64 करोड़ खर्च करेगा

 आक्सीजोन उद्यान अब  तरूण चटर्जी के नाम से 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जुलाई । महापौर  एजाज ढेबर की अध्यक्षता में  हुई बैठक में एमआईसी ने 10 प्रस्ताव मंजूर किए । महापौर ने जोन कमिश्नरों  को सभी पार्षदों की जोन में बैठक लेकर प्रभावी स्वच्छ सर्वेक्षण, मानसून के दौरान पौधरोपण अभियान में लगाये गये पौधों को सुरक्षित रखकर उन्हें पेड़ का रूप देने उनकी सुरक्षा के निर्देष दिये।

एमआईसी ने बैठक में निराश्रित पेंशन योजना के  25 पात्र और राष्ट्रीय परिवार सहायता पेंशन को  8 पात्र प्रकरणों को स्वीकृति दी । 

एमआईसी ने शहर के आक्सीजोन उद्यान का नामकरण पूर्व मंत्री एवं पूर्व महापौर स्व.  तरूण चटर्जी के नाम पर करने का निर्णय लिया। इसी तरह से श्मशान घाट काली मंदिर से मेडिशाईन अस्पताल तक मार्ग का नामकरणस्वतंत्रता संग्राम सेनानी  पी. जगन्नाथ राव नायडू के नाम पर  किये जाने के प्रस्ताव की अनुशंसा की। 

एमआईसी ने विद्युत एवं अभियांत्रिकी विभाग के प्रस्ताव अनुसार रिंग रोड नंबर 1 में टाटीबंध चौक से तेलीबांधा चौक तक मार्ग में प्रकाश व्यवस्था के लिए टेंडर सी अनुमति दी । इस पर  2.64करोड़  रू. खर्च होंगे। नगरीय प्रषासन एवं विकास संचालनालय के मुख्य अभियंता ने 2 जून 24 को तकनीकी स्वीकृति दे दी थी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news