ताजा खबर

मुठभेड़: 5 नक्सलियों के शव सहित हथियार-नक्सल सामान बरामद
03-Jul-2024 5:35 PM
 मुठभेड़: 5 नक्सलियों के शव सहित हथियार-नक्सल सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नारायणपुर, 3 जुलाई।
मंगलवार को  हिकुलनार और घमण्डी के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए। घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 5  पुरुष नक्सलियों के शव सहित हथियार-नक्सल सामान बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार 30 जून को जिला नारायणपुर के थाना कोहकामेटा/थाना सोनपुर/कैम्प ईरकभट्टी/कैम्प मोहंदी/कैम्प ढोढरीबेड़ा से डीआरजी, बीएसएफ, एसटीएफ एवं आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग हेतु ग्राम हिकुलनार, घमण्डी क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी।

संयुक्त अभियान के दौरान 2 जुलाई को लगभग 10:30 बजे ग्राम हिकुलनार एवं घमण्डी के मध्य पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ पश्चात सुरक्षा बलों द्वारा घटना स्थल की सर्चिंग करने पर अब तक  5  पुरुष माओवादियों के शव एवं एक 303 रायफल, तीन 315 बोर रायफल, दो मजल लोडिंग रायफल, बीजीएल लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ में और भी बड़ी संख्या में माओवादियों के घायल होने और मारे जाने की प्रबल संभावना है।

उप पुलिस महानिरीक्षक  के.एल. ध्रुव ने बताया कि संयुक्त अभियान में दंतेवाड़ा डीआरजी, जगदलपुर डीआरजी, कोण्डागांव डीआरजी,  एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी का बल शामिल हैं।

बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप बस्तर रेंज अंतर्गत अब तक कुल 136 माओवादियों के शव, 482 माओवादियों को गिरफ्तार, 453 माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक ने यह भी बताया कि बस्तर रेंज में तैनात पुलिस एवं सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा क्षेत्र की जनता की जान-माल की रक्षा हेतु सदैव तत्पर होकर माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी रूप से कार्यवाही की जायेगी, जिससे क्षेत्र की जनता को नक्सल गतिविधियों से मुक्ति मिलने के साथ-साथ बस्तर को एक नया सकारात्मक पहचान प्राप्त हो सके।

संयुक्त ऑपरेशन में दंतेवाडा डीआरजी, जगदलपुर डीआरजी, कोण्डागांव डीआरजी, एसटीएफ तथा आईटीबीपी 53वीं वाहिनी एवं बीएसएफ 135वीं वाहिनी का बल शामिल रह।

प्राथमिक शिनाख्ती कार्यवाही के आधार पर मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के सेंट्रल कमेटी सुरक्षा टीम के क्करुत्र्र कंपनी नंबर 1 का पाया गया। विस्तृत रूप से शिनाख्ती सुरक्षा बलों के कैंप वापसी उपरांत की जाएगी । विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news