ताजा खबर

जिले के तीन सरकारी अस्पतालों को मिला गुणवत्ता प्रमाण-पत्र
03-Jul-2024 2:46 PM
जिले के तीन सरकारी अस्पतालों को मिला गुणवत्ता प्रमाण-पत्र

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 3 जुलाई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तकनीकी सहायता संस्थान की ओर से जिले के तीन अस्पतालों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (एनक्यूएएस) गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिया गया है। इनमें कोटा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवागांव-सल्का, उप स्वास्थ्य केंद्र मझवानी एवं बिल्हा ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र पेंडरवा शामिल हैं। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अस्पतालों के डॉक्टर एवं स्टाफ को बधाई दी एवं उन्हें निरंतर जनहित में बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराने प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि इस साल मई महीने में 28 मई से 31 तारीख के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों में एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए एक केंद्रीय दल ने मूल्यांकन किया था। मूल्यांकन के मुख्य बिंदुओं में सेवाओं की उपलब्धता की स्थिति, मरीजों के अधिकार का पालन, सहयोग,निवेश, प्रोत्साहन सेवाएं, चिकित्सा एवं नैदानिक सेवाएं, संक्रमण की रोकथाम की स्थिति, गुणवत्ता प्रबंधन एवं आउटकम इंडिकेटर को रखा गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news