ताजा खबर

तेज रफ्तार कार टकराई डिवाइडर से , एनएमडीसी कर्मी की मौत
03-Jul-2024 2:39 PM
तेज रफ्तार कार टकराई डिवाइडर से , एनएमडीसी कर्मी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 3 जुलाई।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के आगे बने अशोका लीलैंड के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में एनएमडीसी कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। उसे मेकाज में भर्ती किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बचेली एनएमडीसी में कार्यरत बालाराम कृष्णा व पवन गुप्ता निवासी बचेली मंगलवार की रात को बचेली से जगदलपुर की ओर जा रहे थे। देर रात करीब 3 बजे के लगभग जैसे ही कार मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के आगे अशोका लीलैंड के पास पहुँची, तभी अचानक कार चला रहे पवन ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार सडक़ किनारे डिवाइडर से जा टकराई।

इस हादसे में पवन की मौत हो गई, जबकि बालाराम घायल हो गए। देर रात मार्ग से गुजर रहे लोगों ने घायल को मेकाज पहुंचाया, वहीं मृतक के बारे में परिजनों से लेकर एनएमडीसी बचेली को सूचना दी गई। 

बुधवार की सुबह एनएमडीसी के कर्मचारी मौके पर आ पहुँचे, वही शव का पीएम भी शुरू करने की बात कही गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news