ताजा खबर

मिनी गोवा में नहाते 3 युवक बहे, बचने पत्थर का सहारा
03-Jul-2024 2:39 PM
मिनी गोवा में नहाते 3 युवक बहे, बचने पत्थर का सहारा

देर रात बचाव अभियान, निकाला सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 3 जुलाई।
बस्तर के मिनी गोवा में नहाने के दौरान 3 युवक बह गए। उन्होंने बचने ले लिए पत्थर का सहारा लिया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देर रात बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित निकाला।

ज्ञात हो कि चित्रकोट जलप्रपात के 1 किमी पहले कच्चे मार्ग के रास्ते में एक टापू जैसे स्थल की खोज की गई है, जिसे अलग-अलग नामों से बताया जा रहा है, लेकिन उसका नाम वर्तमान में मिनी गोवा के नाम पर रखा गया है, जहाँ रोजाना दर्जनों लोग घूमने के साथ ही नहाने के लिए जा रहे हंै, साथ ही वहां पर बिताए पल का वीडियो बनाने के बाद उसे फेसबुक से लेकर वॉट्सअप, इंस्ट्राग्राम आदि जगह अपलोड भी कर रहे हैं। 

3 दोस्त मंगलवार की शाम को मिनी गोवा पहुँच, नहा रहे थे और नहाने के दौरान आगे बढ़ गए, जहां गहराई के साथ ही पानी के तेज बहाव में बह गए, तीनों दोस्तों ने जान बचाने के लिए नदी के बीच बड़े पत्थर को पकड़ लिया, वहीं युवकों को बहता देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जहां नगर सेना की  एसडीआरएफ की टीम ने 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तीनों युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

बताया गया कि जगदलपुर के तीन युवक जिसमें चेतन बघेल 25 वर्ष, लखेश्वर बघेल 30 वर्ष व नितेश कुमार कुर्रे 28 वर्ष आदि मंगलवार की शाम को मिनी गोवा में नहाने के लिये गए हुए थे, इसी दौरान नहाते समय पानी के आगे बढ़ गए। चूंकि गहराई के साथ ही पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों बहने लगे।

बहने के दौरान नदी के बीच पत्थर को जाकर युवकों ने पकड़ते हुए मदद की गुहार लगाई, जहाँ कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
घटना की जानकारी लगते ही नगर सेनानी संतोष मार्बल ने तत्काल ही अपनी एसडीआरएफ की टीम को लेकर मिनी गोवा पहुँचे।  घटना स्थल तक लाइट की व्यवस्था ना होने के कारण जवानों को मौके पर जाने के काफी दिक्कतें हुए टार्च की रोशनी में जवानों ने 400 मीटर की दूरी को तय करते हुए तीनों जवानों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया, जहाँ रात करीब 12 बजे के लगभग तीनों युवकों को सही सलामत बाहर निकाला गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news