ताजा खबर

एमआईसी ने फूल चौक से तात्यापारा चौक सड़क चौडीकरण कार्य निगम को देने कहा
01-Jul-2024 5:25 PM
एमआईसी ने फूल चौक से  तात्यापारा चौक सड़क चौडीकरण कार्य निगम को देने कहा

एजेंसी को लेकर बैठक में  चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 जुलाई ।   महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में  मेयर इन काउंसिल ने शारदा चौक से फूल चौक होते हुए तात्यापारा चौक तक दोनो तरफ सडक चौड़ीकरण का कार्य की चर्चा की। बताया गयी कि इस मार्ग की लंबाई कुल 500 मीटर है। जिसमें  मास्टर प्लान-31 के अनुसार 24 मीटर चौड़ा किया जाना  है। वर्तमान इसकी चैडाई लगभग 14.30 मीटर से 19.50 मीटर तक है। इसमें संकीर्ण 500 मीटर के इस हिस्से को छोड़कर शेष दोनो ओर जयस्तंभ चौक से शारदा चौक तक किसी अन्य विभाग द्वारा तथा तात्यापारा चौक से आमापारा चौक तक की सडक का भी नगर निगम द्वारा पूर्व में ही चौडीकरण किया जा चुका है। इस भाग में यातायात का बहुत ज्यादा दबाव रहता है । इस कारण संकीर्ण भाग के दोनो ओर से चौडीकरण किया जाना आवष्यक है। 

जानकारी दी गई कि प्रकरण में  एफएआर के अन्य विकल्प के  आधार पर भूमि निगम को सौपने की प्रक्रिया में प्रभावितों मे  कोई रूचि नहीं दिखाई। तथा पूर्ववर्ती प्रस्ताव के आधार पर क्षतिपूर्ति की मांग की गई है।  सितम्बर-23 में लोककर्म विभाग, राजस्व विभाग एवं जोन 4 की संयुक्त टीम द्वारा स्थल निरीक्षण , सर्वे कार्य किया गया। आचार संहिता लागू होने के पूर्व तत्कालीन पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसका भूमिपूजन पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से किया गया था। किंतु विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लागू होने के कारण कार्य प्रारंभ नही हो पाया। वर्तमान में कार्य लंबित है। एमआईसी ने एजेंसी बदल कर निगम को अधिकृत करने पर जोर दिया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news