ताजा खबर

महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त में 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 653 करोड़ 85 लाख रुपए
01-Jul-2024 6:30 PM
महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त में  70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 653 करोड़ 85 लाख रुपए

रायपुर, 01 जुलाई। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की पांचवीं किश्त सोमवार को जारी कर दी है। लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 653 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि अंतरित हुई है। 

उल्लेखनीय है कि सीएम  श्री साय ने पीएम मोदी की गारंटी के अनुरूप विवाहित माताओं-बहनों को हर महीने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 1000 रूपए देने का संकल्प लिया था। शपथ लेने के तीन महीने के भीतर ही इस महती योजना पर काम शुरू हो गया। प्रशासनिक अमले ने तेजी से सर्वे का काम पूरा करते हुए हितग्राही महिलाओं से फार्म भरवाए और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी की थी। इसके पश्चात नियमित रूप से यह किश्त जारी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news