ताजा खबर

नारायणपुर मुठभेड़ में 8 -8 लाख के 5 नक्सली लीडर मारे गए
04-Jul-2024 4:09 PM
नारायणपुर मुठभेड़ में  8 -8 लाख के 5 नक्सली लीडर मारे गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा,  4 जून। नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के हिकुलनार और घमण्डी के बीच पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए पांच नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। उक्त सभी नक्सली लीडरों पर राज्य शासन द्वारा 8 -8 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

गौरतलब है कि संयुक्त सुरक्षा बलों द्वारा विगत 72 घंटे तक नक्सली उन्मूलन अभियान चलाया गया। इसमें डीआरजी, एसटीएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आईटीबीपी और बीएसएफ के जवान शामिल थे। पुलिस के मैराथन अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। इसमें पांच सशस्त्र नक्सलियों को मार गिराया गया।

40 लाख के ईनामी नक्सली

गुरुवार दोपहर उपमहानिरीक्षक कांकेर रेंज केएल ध्रुव और पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने बताया कि पीएलजीए कंपनी - 1 सीसी प्रोटेक्शन टीम मेंबर, राकेश (35 वर्ष), एडम वड्डे (40 वर्ष), कोंडा तोगड़ा (35 वर्ष), कमलू वड्डे (40 वर्ष) और फरसा तुमड़ा (30 वर्ष) को मार गिराया गया।

उक्त सभी नक्सली लीडरों पर राज्य शासन द्वारा 8 -8 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा माड़ बचाओ अभियान के अंतर्गत ऑपरेशन संचालित किया गया था। विगत 40 वर्षों से नक्सली गढ़ रहे माड़ डिवीजन को भय और आतंक से मुक्त करा लिया गया है।

विस्फोटक सामग्रियां बरामद

 संयुक्त पुलिस बलों और नक्सलियों के मध्य हिकुलनार और घमंडी के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के उपरांत पुलिस द्वारा घटनास्थल की तलाशी ली गई। जिसमें 303 बोर की बंदूक, 315 बोर की दो बंदूकें, दो मजल लोडिंग राइफल, एक बीजीएल लांचर और 6 बीजीएल सेल और डेटोनेटर प्रमुख रूप से बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्रियां बरामद की गई।

संयुक्त पुलिस बलों द्वारा नक्सली उन्मूलन अभियान में निरंतर कामयाबी हासिल की जा रही है। इस दौरान डीआईजी कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, स्मृतिक राजनाला और रॉबिंसन गुडिय़ा मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news