ताजा खबर

टीआई दुर्गेश, वैभव समेत 12 बने मई के कॉप ऑफ द मंथ
04-Jul-2024 5:17 PM
टीआई दुर्गेश, वैभव समेत  12 बने मई के कॉप ऑफ द मंथ

तीन सिपाही लाईन अटैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई।  एसएसपी  संतोष सिंह मई माह के कॉप ऑफ द मंथ चुने गए 12 पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। इनमें रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा,  दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा प्रमुख रहे।एसआई यू.एन. शांत  अभनपुर को अवैध शराब की जब्ती, आरक्षक धनेश रात्रे को थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन से गांजा बरामदगी सऊनि सोबवंत सिंह रावत को सौपे गए कार्यों का उत्कृष्ट तरीके से निर्वहन करने के लिए चुना गया।   

आर. भूपेंद्र कुमार मिश्रा एसीसीयू को थाना टिकरापारा  क्षेत्र में हुए चोरी में आरोपी को पकड़ने व 12 लाख की बरामदगी करने प्र.आर  रविकांत पांडे एसीसीयू को थाना देवेंद्र नगर क्षेत्र में हुए चोरी में आरोपी को पकड़ने व रुपए 30 लाख बरामदगी करने में अहम भूमिका निभाई । सऊनि अतुलेश राय व आर. अरुण कुमार ध्रुव थाना टिकरापारा को कमल विहार क्षेत्र में महिला का शव मिलने पर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी,  आर. सुरेंद्र सिंह थाना खरोरा को चोरी के 2 आरोपियों को पकड़ने, आर. प्रमोद चंदेल न्यू राजेंद्र नगर को चोर को सामान समेत  पकड़ने,आर. मोह. राजिक एमडी ड्रग्स के सिंडिकेट पर कार्यवाही करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन सभी की फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और जिले के सभी थाना- चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह डिस्प्ले रहेगा। 

सजा भी इसके अतिरिक्त  कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और अशोभनीय आचरण पर तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर लाईन अटैच किया गया। हवलदार यूसुफ खान कबीरनगर थाना को आम जन के साथ मारपीट व अशोभनीय आचरण के लिए सस्पेंड किया गया। रक्षित केन्द्र रायपुर से मुल्जिम पेशी कराने गए आर. विकास अग्रवाल एवं आर. शिवानंद साहू को उनकी अभिरक्षा से आरोपी फरार होने पर निलंबित कर जांच आदेशित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news