ताजा खबर

शराब घोटाला: देवगन की तरह ढेबर ने खेत में गाड़ रखे थे सबूत के डुप्लीकेट होलोग्राम जप्त, तीन गिरफ्तार
04-Jul-2024 8:35 PM
शराब घोटाला:  देवगन की तरह ढेबर ने खेत में गाड़ रखे थे सबूत के डुप्लीकेट होलोग्राम जप्त,  तीन गिरफ्तार

रायपुर, 4 जुलाई। ढाई हजार करोड़ के शराब घोटाले के किंग पिन कहे गए अनवर ढेबर ने घोटाले के सुबूत मिटाने अजय देवगन का ट्रिक इस्तेमाल किया । चर्चित फिल्म दृश्यम की तरह  अनवर ने नकली होलोग्राम को अपने फार्म हाउस में गाड़ कर रखा था।  इन्हें  ईओडब्लू ने गोवा पुलिस की तरह जमीन से खोज निकाला । ब्यूरो की टीम ने मुख्य आरोपी अनवर ढेबर के धनेली स्थित खेत में डुप्लीकेट होलोग्राम के कई रोल अधजले हालत में  जप्त किये गये हैं। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 -22 तक सरकारी दुकानों से अवैध शराब डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर अनवर ढेबर एवं उसके सिंडीकेट नेअवैध रूप से बेचकर शासन को करोड़ों की क्षति पहुँचाया था। उपरोक्त जमीन पर अनवर ढेबर, अरविंद सिंह एवं सिंडीकेट के अन्य व्यक्तियों द्वारा फर्जी होलोग्राम को नोएडा से लाकर भण्डारण, डिस्टलडरियों को वितरण, खाली शीशियाँ डिस्टलरों को सप्लाई तथा अवैध शराब (पार्ट बी) की बिक्री से प्राप्त कमीशन का संग्रह किया जाता था। वर्ष 2022 में ईडी. की रेड के डर से अनवर ढेबर एवं अरविन्द सिंह के कहने पर बचे हुए डुप्लीकेट होलोग्राम को नष्ट किया गया था जिसकी सूचना प्राप्त होने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने गवाहों के समक्ष जेसीबी से छः फीट खुदवाकर जब्त किया । ब्यूरो ने  इसकी वीडियाग्राफी भी कराई है। पूरे परिसर को ईओडब्ल्यू ने सील कर दिया है।  डुप्लीकेट होलोग्गाम भण्डारण, वितरण एवं नष्टीकरण से संबंधित अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, एवं दीपक दुआरी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्यवाही जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news