ताजा खबर

पश्चिम के वार्डों में अवैध कब्जे हटाने, निजी कॉलोनी तक पानी पहुंचाने ढेबर-आयुक्त से मूणत की बैठक
04-Jul-2024 9:21 PM
पश्चिम के वार्डों में अवैध कब्जे हटाने, निजी कॉलोनी तक पानी पहुंचाने ढेबर-आयुक्त से मूणत की बैठक

रायपुर, 4 जुलाई। पूर्व मंत्री और पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने महापौर एजाज ढेबर दीनदयाल सभागार में पश्चिम क्षेत्र के पार्षदों, निगम आयुक्त वार्डो से संबंधित कार्यो की समीक्षा की। 

मूणत ने क्षेत्र के विकास कार्यो सहित सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन अतिक्रमणों पर कार्यवाही कर शहर को राजधानी के अनुरूप स्वच्छ सुन्दर सुव्यवस्थित विकसित स्वरूप देने के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश  दिये।  उन्होने सुझाव दिया कि  पाईप लाईन बिछा कर निजी आवासीय कालोनियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने कार्य योजना डीपीआर बनाकर नगर हित में क्रियान्वित की जानी चाहिए। इससे  निगम को राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी। 

मूणत ने  शहर में जगह-जगह ठेले गुमटियां लगाये जाने पर कारगर नियंत्रण लगाते हुए योजना बनाकर व्यवस्थापन किया जाए। साथ ही शहर में अतिक्रमणों पर कडी कार्यवाही की जाए।  मूणत ने  उपस्थित पार्षदों को वार्डो में स्वच्छता सुधारने स्वयं प्रतिदिन सुबह निरीक्षण करने एवं उसमें संबंधित जोन कमिष्नर व अधिकारियों को बुलाने सुझाव दिया । ताकि सफाई व्यवस्था सुधार कर निरंतर शहर में बेहत्तर माॅनिटरिंग करके बनायी रखी जा सके।

रायपुर पश्चिम विधायक ने उद्यानों के रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में  सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से रखरखाव करने का सुझाव दिया । उन्होने रामकुंड क्षेत्र में पट्टों के वितरण की व्यवस्था शीघ्र प्रकरण में नियमानुकुल समाधान करवाकर किये जाने का सुझाव जनहित में दिया ।  मूणत ने इसके अलावा  ने गुढियारी क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था योजना बनाकर किये जाने एवं आमजनों को शीघ्र समुचित राहत दिलवाने का सुझाव दिया । उन्होने मानसून के दौरान सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाकर रखने एवं जलभराव की समस्या आने पर त्वरित निदान कर संबंधितों को अच्छी व्यवस्था प्रषासनिक तौर पर दिलवाने सुझाव दिया । 

वहीं  महापौर एजाज ढेबर ने सुझाव दिया कि अमृत मिशन योजना, डोर टू डोर कचरा कलेक्षन कार्य, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन कार्य योजनाओं का राजधानी शहर में सफल क्रियान्वयन करने प्रभावी कार्य होना चाहिए। स्वच्छता , पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन अच्छी तरह करने पर शहर के विकास को अद्वितीय गति केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन की मूल लोकहितकारी भावना के अनुरूप प्राप्त हो सकेगी। 

महापौर ने सभी पार्षदों से स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यो में जुट जाने का आव्हान किया। महापौर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की राष्ट्रीय रैंकिंग में शहर के बेहत्तर प्रदर्षन के लिये नगर निगम स्तर पर वार्डो में शहर में सर्वश्रेष्ट स्वच्छ वार्ड की रैंकिंग की जायेगी। पहले स्थान पर रहे वार्ड में 25 लाख रू, दूसरे स्थान पर रखे वार्ड में 15 लाख रू, तीसरे स्थान पर रहे वार्ड में 10 लाख रू. तक के विकास कार्य प्रोत्साहन स्वरूप स्वीकृत किये जायेंगे। अन्य 5 वार्डो में अच्छी सफाई के लिये 5 - 5 लाख रू. के विकास कार्य स्वीकृत किये जायेंगे। 

महापौर एजाज ढेबर ने कल 5 जुलाई शुक्रवार को जोन 5 में होने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण बैठक में मार्गदर्षन देने हेतु नगर निगम की ओर से रायपुर पष्चिम विधायक श्री राजेष मूणत को आमंत्रित किया। उन्होने बताया कि कल 5 जुलाई को नगर निगम के जोन 1, 2, 3, 4, 5 के कार्यालयों में पार्षदों सहित वे सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त अविनाश  मिश्रा एवं क्षेत्रीय विधायक सहित पार्षदों और अधिकारियों की बैठक स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लेंगे। महापौर ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की योजनाओं को पूर्ण होने के बाद लंबे समय तक उसका लाभ आमजनों को देने उसके संधारण योजना बनाकर करने का सुझाव दिया । 
         
आयुक्त अविनाश मिश्रा ने रायपुर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यो की संक्षिप्त जानकारी दी एवं सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन की सुचारू व्यवस्था के संबंध में संबंधित जोन अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। समीक्षा बैठक में वार्ड पार्षदों ने अपने विचार रखकर नगर विकास को लेकर सुझाव दिये । वार्ड पार्षदों की नगर विकास पर विविध विषयों पर जिज्ञासाओं का शमन संबंधित अधिकारियों ने किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news