ताजा खबर

एक-दूसरे का टांग खींच रहे साय जी लगातार दिल्ली दौड़ रहे -बघेल
05-Jul-2024 9:20 PM
एक-दूसरे का टांग खींच रहे  साय जी लगातार दिल्ली दौड़ रहे -बघेल

रायपुर, 5 जुलाई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में गुटबाजी के कारण साय मंत्रिमंडल के पद नहीं भरे जा रहे। मंत्रिमंडल के दो पद खाली है। विधानसभा उपाध्यक्ष पद खाली है उसे भर नहीं जा रहा है। 

बघेल ने कहा कि इसका मतलब यह है भाजपा में जबरदस्त गुटबाजी भरी हुई है। सरकार कौन चला रहा है अदृश्य शक्ति दिखाई नहीं देता, किसकी चल रही है ये पता नहीं। अधिकारी किसके निर्देश पर काम कर रही है उनको पता नहीं। इसलिये कोई काम होता दिखाई नहीं दे रहा है। सारे जगह काम ठप है। राजनीतिक तौर किसी को मंत्री बनाना है इस प्रकार से एक-दूसरे का टांग खींच रहे है। विष्णुदेव जी लगातार दिल्ली दौड़ लगा है। हल्ला हो गया इसमें 4 और ड्राप हो गया, इसमें सारे मंत्री अपने-अपने स्तर पर लगे हुये है। कुछ काम तो किये नहीं सीआर बनाने से क्या होगा? सीआर बनाने का सवाल ही नहीं उठता। अपने आकाओं के दौड़ लगा रहे है, मैं बच जाऊं। सारे सिनियर लीडर खाली बैठे है चाहे अमर अग्रवाल हो, चाहे धरमजीत हो, धरमलाल कौशिक हो, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी, रेणुका सिंह सारे लीडर बचे है। ये है इसको संभाला कैसे जाय? ये लोग नये शिगुफा छोड़ रहे है कि ये ध्यान हट के उधर जाये, उधर ध्यान हटे तो इधर भेजते है। बृजमोहन  को अलग ही कर दिये। चाहते नहीं थे लोकसभा लड़ना, लड़ गये और जीत गये तो मंत्री पद से इस्तीफा देना नहीं चाहते, इस्तीफा तो मांग लिये। अब डॉ. रमन सिंह को खोकर कोशिश कर रहे है। अब यह स्थिति चल रहा है। राजस्थान में मंत्री से इस्तीफा ले लिया है लेकिन स्वीकार नहीं हुआ है। अभी उत्तर प्रदेश भी संभाले नहीं जा रहा है। अभी तो घमासान सब जगह मचने वाली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news