ताजा खबर

शराब घोटाला:होलोग्राम गुजरात की फैक्ट्री में लगता है उसके मालिक पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही
05-Jul-2024 9:21 PM
शराब घोटाला:होलोग्राम गुजरात की फैक्ट्री में लगता है  उसके मालिक पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही

पूर्व सीएम बघेल की पत्रकारों से चर्चा

रायपुर, 5 जुलाई। पत्रकारों से चर्चा करते हुये पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने शराब घोटाले पर कहा कि सवाल इस बात का है कि ईडी ने 22 सौ  करोड़ का आरोप लगाया है। होलोग्राम लगता कहां है गुजरात में फैक्ट्री है वहां लगाता है। फर्स्ट बेनिफिशरी मालिक कौन है फैक्ट्री मालिक उस पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है? जबकि ईडी ने जिसको पकड़ा उसके खिलाफ कार्यवाही होती है। अब ईओडब्ल्यू में आपकी बाध्यता है कि जहां से पकड़ा गया है जिसके खिलाफ कार्यवाही कर रहे है। लेकिन जहां ये घटना घटी उसके खिलाफ पहले कार्यवाही होना चाहिये। उसकी संपत्ति कब जब्त होगी? उसकी वसूली कब होगी? उनके खिलाफ कार्यवाही कब होगी? ये बात आयी सामने।

बघेल ने कहा रेडी टू ईट का पेमेंट नहीं हुआ और शालाएं शुरू हो गयी है और बच्चों को रेडी टू ईट मिल नहीं रहा है और यह कहा जा रहा है कि बीज निगम से पेमेंट नहीं हुआ। पिछले सत्र में उसको निरस्त करने की घोषणा विधानसभा की थी और सेल्फ हेल्थ ग्रुप को देने की बात कही थी लेकिन घोषणा बस कर दिये लेकिन कार्यवाही करना भूल गये। यदि सेल्फ हेल्थ ग्रुप को दिया जाता तो अभी तक के उत्पादन शुरू कर देते लेकिन किये नहीं। 

महादेव ऐप मामले में  बघेल ने कहा कि महादेव ऐप में एफआईआर कहां हुआ है केवल छत्तीसगढ़ में हुई हैं। सभी आरोपी को पकड़-पकड़कर कोई हैदराबाद से मुंबई, गोवा, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश और दिल्ली से ला रहे है और देश भर के अनेक राज्यो से पुलिस पकड़-पकड़कर ला रहे है तो इसका मतलब ये है कि भाजपा शासित राज्यों में महादेव सट्टा ऐप चल रहा है। देश में किसी और राज्यों में कार्यवाही नहीं हो रही है तो यदि दूसरे राज्यों में कार्यवाही नहीं हो रहा तो महादेव ऐप सट्टा कौन चलवा रहा है। क्यों दूसरे राज्य में भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में नहीं हो रहा है?  दूसरी बात यह है कि ये डबल इंजन की सरकार है जो विदेश भाग गया है उसको लाने के जिम्मेदारी भारत सरकार की होती है। इसलिये कांग्रेस सरकार में लूक आटउ सर्कुलर की मांग की थी अभी तक आरोपी आये नहीं और पकड़े भी नहीं गये है। डबल इंजन की सरकार है तो महादेव सट्टा ऐप पूरा बंद होना चाहिये लेकिन चल क्यों रहा है?
 गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग पर पूर्व  बघेल ने कहा कि* शंकराचार्य जी ने इस मामले को लगातार उठाये है, यात्राएं भी की। मुस्लिम समाज की तरफ से इसलिये आया है कि मॉब लीचिंग के नाम से लगातार पूरे देश में न केवल छत्तीसगढ़ में इस प्रकार से पूरे देश भर में चाहे बजरंग दल हो, चाहे हिन्दू परिषद के लोग हो गुंडागर्दी कर रहे है, मारपीट कर रहे है, हत्यायें कर रहे है। दुर्ग में गाय के मुंडी काट के रख दिये थे, वहां प्रदर्शन किया गया अभी तक के किसने किया? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं। इसी प्रकार से कवर्धा, रायपुर में लगातार इस प्रकार से घटनाएं हो रही है। पांच कुछ नहीं हुआ था अभी 6 महीने में इन घटनाओं में जबरदस्त वृद्धि हुई है।

खाद बीज के संकट पर उन्होंने कहा कि किसान जो मांग कर रहे वह उनको मिलना चाहिये किसान खुद कह रहे बीज, खाद की कमी है बीज में कई जगह शिकायत आ रही है, खाद नही मिल रहा, खाद है ही नही। अभी पानी कई जगह गिरा है कही नही गिरा है और उसमें बिजली कटौती हो रही है। अभी किसानों की बहुत बुरा स्थिति है। बिजली का दाम बढ़ जाना, बीज, खाद नही मिलना। यह स्थिति बनी रही तो किसानों को खेती करना मुश्किल हो जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news