ताजा खबर

ट्रंप से मुलाक़ात के बाद इसराइल-हमास समझौते पर क्या बोले नेतन्याहू
27-Jul-2024 10:38 AM
ट्रंप से मुलाक़ात के बाद इसराइल-हमास समझौते पर क्या बोले नेतन्याहू

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो हमास से युद्ध ख़त्म करने के लिए बातचीत के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि वो इसके लिए अपना शिष्टमंडल रोम भेजेंगे.

हालांकि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति कमला हैरिस के उस बयान पर भी टिप्पणी की है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो ग़ज़ा में त्रासदी को लेकर चुप नहीं रहेंगी.

फ्लोरिडा में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात के बाद नेतन्याहू ने कहा कि इसराइल इस सप्ताह की शुरुआत में बातचीत के लिए संभवत: इस सप्ताह अपना शिष्टमंडल इटली भेजेगा.

हैरिस के बयान पर नेतन्याहू ने कहा कि हमास एक हद तक ये समझता है कि युद्ध रोकने को लेकर होने वाली बातचीत के मामले में अमेरिका और इसराइल में कोई मतभेद नहीं है. मुझे लगता है कि हैरिस की टिप्पणी का इस पर कोई असर नहीं होगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news