ताजा खबर

किरंदुल में फिर बाढ़, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
27-Jul-2024 4:43 PM
किरंदुल में फिर बाढ़, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किंरदुल, 27 जुलाई।  लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दंतेवाड़ा के किरंदुल में एक बार फिर पानी के रूप में तबाही सामने आई है। प्रकृति का प्रकोप दुबारा नगर में देखने को मिला है।

21 जुलाई को आई आपदा के बाद 27 जुलाई शनिवार को दुबारा किरंदुल में फिर से सडक़ पर तेज बहाव से पानी बह रहा है। एनएमडीसी के खदान से पानी बहते हुए मलबा के साथ रिहायशी इलाको में पानी घुस गया है, बाढ़ जैसे हालात हो गये है। बाढ़ का पानी निचली इलाको के घरों में घुस रहा है। जिसके बाद एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों के द्वारा घरों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। सप्ताह भर पहले हुई आपदा से लोग उबरे ही नहीं थे कि एक नई तबाही दुबारा आ गई है।

 एनएमडीसी की 11 बी व सी जाने वाली मार्ग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पानी तेज बहाव के साथ बह रहा है। इसके साथ नगर पालिका कार्यालय, रेल्वे कॉलोनी वाले इलाके के सडक़ो पर भी पानी भर गया है। तेज बारिश व हवाओं के कारण बचेली व किरंदुल के बीच शनिवार की सुबह एक पेड़ गिर गया था, जिसके कारण दोनों ओर वाहनो की कतारें लगी रही।

 और कुछ घंटों तक आवाजाही बंद रही। इसके अलावा एनएमडीसी किरंदुल के प्रशासनिक भवन के कैंटिन में पानी भर गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news