ताजा खबर

बिलासपुर एयरपोर्ट का 4सी श्रेणी में होगा उन्नयन, केंद्र ने राज्यसभा में दी जानकारी
27-Jul-2024 12:46 PM
बिलासपुर एयरपोर्ट का 4सी श्रेणी में होगा उन्नयन, केंद्र ने राज्यसभा में दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 जुलाई।
बिलासा देवी केवट चकरभाठा एयरपोर्ट को 4सी श्रेणी के अनुसार विकसित किया जाएगा। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम के प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 55 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस फंड से एयरपोर्ट के 4सी श्रेणी के लिए आवश्यक तैयारियों को गति मिलेगी।

4सी श्रेणी में अपग्रेड करने के लिए बिलासपुर एयरपोर्ट में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे। एयरपोर्ट के मास्टर प्लान के अनुसार, नया टर्मिनल भवन 12.13 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। यह टर्मिनल भवन पूरी तरह से डीजीसीए के मापदंडों के अनुरूप होगा। इसके अलावा, रनवे के विस्तार के लिए 11 करोड़ 45 लाख रुपए निर्धारित किए गए हैं। रनवे का विस्तार एयरपोर्ट को बड़े विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ की सुविधा प्रदान करेगा।

केंद्र सरकार क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख एयरपोर्ट- बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर- के विकास के लिए 215 करोड़ रुपए आवंटित कर रही है। इन एयरपोर्ट्स को विकसित करने के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे इनकी कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाएं बेहतर हो सकें। हालांकि, बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट के लिए प्राप्त 55 करोड़ रुपए अन्य रीजनल एयरपोर्ट्स से कम हैं, जबकि इसकी विकास की अधिक जरूरत है।  

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने राज्य शासन को 4सी श्रेणी के अनुरूप 60.46 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पहले ही भेज दिया था। इस प्रस्ताव में एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार, नया टर्मिनल भवन, नाइट लैंडिंग की सुविधा, और अन्य बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है। यह सभी सुविधाएं डीजीसीए के मापदंडों के अनुसार होंगी।

बिलासा देवी केवट चकरभाठा एयरपोर्ट को 4सी श्रेणी के रूप में विकसित करने की आवश्यकता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा और व्यापार, पर्यटन, और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, एयरपोर्ट की नाइट लैंडिंग सुविधा और सेना से प्राप्त जमीन का सीमांकन भी आवश्यक कार्यों में शामिल है, जो एयरपोर्ट की क्षमता और सेवाओं को उन्नत बनाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news