ताजा खबर

भारत में 24 घंटे में 64,531 नए केस
20-Aug-2020 9:47 AM
  भारत में 24 घंटे में 64,531 नए केस

सरकार ने बताया कहां तक पहुंचा भारत में वैक्सीन का परीक्षण

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,531 नए मामले सामने आए और 1092 मौतें हुई हैं. देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,67,274 है, जिसमें 6,76,514 सक्रिय मामले हैं. 20,37,871 लोगों को रिकवर किया जा चुका है. भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों 52,889 हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने कहा कि कल(18 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,17,42,782 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,01,518 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.

भारत सरकार का कहना है कि वैक्सीन बनाने की दिशा में बेहतरीन काम चल रहा है. सरकार ने वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स से कहा है कि वे टीकों की संभावित कीमतों को इंगित करें. NITI अयोग के सदस्य और कोविड वैक्सीन प्रशासनिक पैनल पर सरकार के विशेषज्ञ समूह के प्रमुख डॉ. वी.के. पॉल ने कहा "हमने इन सभी वैक्सीन कैंडिडेट की समीक्षा की है. ये अच्छी तरह से प्रगति कर रहे हैं. उन्होंने कहा "एक टीका फेज-3 में है, अन्य दो भी अच्छी तरह से प्रगति कर रहे हैं और क्लीनिकल ट्रायल्स के फेज 1-2 में हैं.

इस सप्ताह के शुरू में राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक और ज़ायडस कैडिला सहित प्रमुख घरेलू निर्माताओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी.  ICMR के सहयोग से बन रही Bharat Biotech की वैक्सीन और Zydus Cadila Ltd की COVID-19 वैक्सीन ने फेज -1 ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल्स को पूरा कर लिया है और अब वह फेज-2 बढ़ रहे हैं. सीरम इंस्टिट्यूट, जिसने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित COVID-19 वैक्सीन के निर्माण के लिए AstraZeneca के साथ भागीदारी की है, को भारत में एडवांस क्लीनिकल ट्रायल आयोजित करने की अनुमति दी गई है.

मंगलवार को दिल्ली में 1,374 नए COVID19 मामले सामने आये हैं. जबकि 1,146 लोगों को रिकवर किया गया ही. मुंबई में सोमवार को 931 नए COVID19 मामले और 49 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या अब 1,30,410 है. जिनमें 1,05,193 रिकवर हुए हैं.(catch)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news