बलरामपुर

लगातार बारिश से कनहर नदी उफान पर, किनारे के रहवासियों की उड़ी नींद
31-Jul-2021 8:03 PM
लगातार बारिश से कनहर नदी उफान पर, किनारे के रहवासियों की उड़ी नींद

   प्रशासन ने लिया जायजा, टीम अलर्ट पर   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 31 जुलाई। चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं लगातार बारिश के कारण कन्हर नदी उफान पर है। इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल लगातार जलभराव की स्थिति का जायजा लेते रहे, वहीं प्रभारी तहसीलदार एवं डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा दल बल के साथ आज सुबह से ही लगातार रामानुजगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखने के साथ साथ कुसमी क्षेत्र में भी वर्षा की स्थिति का जायजा ले रहे थे, ताकि कन्हर में जलस्तर का अनुमान लगाया जा सके।

4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण विगत 5 वर्षों के बाद कन्हर नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ देखा गया। नदी के बढ़े जलस्तर के कारण मां महामाया मंदिर के नजदीक बना छठ घाट की अधिकांश सीढिय़ां डूब गई थी, वहीं कन्हर नदी का सबसे ऊंचा पत्थर हथिया पत्थर भी जो कल तीन से चार फीट तक दिख रहा था, वह भी पूर्णत: डूब गया था। कन्हर का पानी फकीरवा नाला में लबालब भर गया है, हालांकि यह वार्डों तक अभी नहीं घुस सका है, परन्तु कन्हर के उफान और एक दो दिनों तक और तेज बारिश के अनुमान ने किनारे के वार्डवासियों की नींद उड़ा दी।

कनहर में आज सुबह से ही बढ़ते जलस्तर के बाद से ही प्रभारी तहसीलदार एवं डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा दल बल के साथ लगातार कनहर नदी की स्थिति का जायजा घूम घूम कर लेते रहे वहीं आसपास के भी नदी नालों की भी स्थिति की जानकारी पटवारी से लेते रहे। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए टीम को अलर्ट पर रखा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि कनहर नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर नगर पंचायत के कर्मचारियों की ड्यूटी अलग-अलग वार्डों में लगा दी गई है। मैं भी विभिन्न वार्डों में घूम-घूम कर स्थिति का लगातार जायजा ले रहा हूं, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नगर पंचायत की टीम पूरी तैयारी है।

प्रभारी तहसीलदार एवं डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा लगातार कुसमी के तहसीलदार से संपर्क स्थापित कर वहां हो रही वर्षा की स्थिति का जायजा लेते रहे। कुसमी क्षेत्र में वर्षा के बाद ही बढ़ता नदी का जलस्तर बढ़ता है।

सेल्फी नहीं लेने की अपील

जिस प्रकार से कनहर नदी का जलस्तर बढ़ा है उसे देखने बड़ी संख्या में नगरवासी पहुंच रहे थे इस बीच सैकड़ों लोगों के द्वारा नदी किनारे जा कर सेल्फी लिया जा रहा था, इसे लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने सेल्फी नहीं लिए जाने एवं नदी के नजदीक नहीं जाने की अपील भी नगरवासियों से की।

विभिन्न घाटों पर पुलिस बल भी रहा तैनात

कन्हर नदी के जल स्तर के लगातार बढऩे से चिंतित एसडीओपी नितेश गौतम भी राम मंदिर घाट महामाया मंदिर घाट एवं शिव मंदिर घाट का जायजा लेने पहुंचे वहीं सभी घाटों में पुलिस बल भी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात कर दिया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news