बलरामपुर

आंदोलन लाया रंग, पुराने ही सडक़ पर कार्य किया जाएगा
01-Aug-2021 7:41 PM
 आंदोलन लाया रंग, पुराने ही सडक़ पर कार्य किया जाएगा

   नए डीपीआर से नगरवासियों को राहत, मकान व दूकान टूटने का भय खत्म    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,1 अगस्त। सडक़ चौड़ीकरण के कारण शहर में होने वाले नुकसान को लेकर पिछले दिनों शहर वासियों कुछ माह पूर्व वृहद आंदोलन किया था, जिसका असर अब दिखने लगा है। सडक़ चौड़ीकरण को लेकर अब नया डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

शहरवासियों ने शहर को बचाने का जो प्रयास किया था, वह अब सार्थक नजर आ रहा है। एनएच 343 के अधिकारियों ने अब नया डीपीआर तैयार कर अपनी कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है। सडक़ चौड़ीकरण में अब बजाज शोरूम से लेकर नगर के तहसील ऑफिस तक पुराने ही सडक़ पर कार्य किया जाएगा जिसे अब शहरवासियों को अपनी मकाने व दुकाने टूटने का भय अब खत्म हो गया हैं।

एक सप्ताह तक चला था भूख हड़ताल

अंबिकापुर से झारखंड की सीमा को जोड़ रही एनएच 343 के नए सडक़ बनने का काम प्रगति पर है। एनएच की टीम लगातार काम कर रही है ऐसे में बलरामपुर जिले का राजपुर शहर जो जिले का हृदय स्थल माना जाता है उसके अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा था। सडक़ के चौड़ीकरण के कारण लगभग सारे घर उजड़ रहे थे ऐसे में राजपुर शहर वासियों ने एनएच संघर्ष समिति के बैनर तले शहर को बचाने की मुहिम शुरू की थी और भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों के जनप्रतिनिधियों से इसमें सहयोग मांगा गया था। शहरवासियों ने अपनी परेशानी को लेकर कलेक्टर से भी मुलाकात की थी और वहां से भी उन्हें आश्वासन मिला था ऐसे में अब खबर मिल रही है उसमें राजपुर शहर को इस एनएच से कोई नुकसान नहीं होगा और पूरा शहर सुरक्षित रहेगा।

रविवार को एनएच के सब इंजीनियर अश्वनी देशमुख एनएच के ही कुछ दस्तावेजों पर दस्तखत कराने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे हुए थे, उसी दौरान उन्होंने यह बात बताई और कहा कि राजपुर शहर में बजाज शोरूम से लेकर तहसील ऑफिस तक सडक़ जैसे का तैसा रहेगा और उसमें ही सडक़ का निर्माण होगा किसी के घर व दुकानों को तोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसा करने के निर्देश दिए हैं जिस पर काम चल रहा है।

राजपुर शहर को बचाने के लिए क्षेत्र विधायक चिंतामणि महाराज एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने काफी पहल की थी और उन्होंने उच्च स्तर के अधिकारियों व मंत्रियों से भी मुलाकात कर इस पर चर्चा की थी।

एन एच के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में सडक़ निर्माण के लिए बनाया गया डीपीआर लेप्स हो गया है और चूंकि अब राजपुर शहर को बचाना है, इसलिए नए डीपीआर का निर्माण किया जा रहा है।

इस खबर की जानकारी मिलते ही राजपुर शहर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है और सभी लोग जश्न मना रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news