बलरामपुर

अजजा आयोग के अध्यक्ष का राजपुर में गर्मजोशी से स्वागत
01-Aug-2021 7:44 PM
अजजा आयोग के अध्यक्ष का राजपुर में गर्मजोशी से स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,1 अगस्त। छतीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े फूल माला के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम प्रवास पर पहुंचे भानु प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मुझे आप सब के स्नेह से जो जबावदारी मिली है उसे में आप सबके सहयोग से पूरा करने के लिए हमेशा तटस्थ रहूँगा। साथ ही कहा कि अनुसूचित जनजति आयोग एक तरह का न्यायलय है, जहाँ पर अनुसूचित जाति वर्ग का व्यक्ति अपनी समस्या या किसी तरह के उत्पीडऩ के मामले को लेकर पत्रचार स्वयं या ईमेल के माध्यम से शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। आयोग दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का अवसर प्रदान करने के बाद ही किसी प्रकार का निर्णय लेता है। आयोग के संबंध में प्रचार-प्रसार करके अनुसूचित जनजति वर्ग के बीच में आयोग की भूमिका से अवगत कराने की बात श्री सिंह ने कही।

कार्य्रकम में वरिष्ठ कांग्रेसी शशि सिंहदेव कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ मनोज अग्रवाल पूर्व नगर अध्यक्ष विजय सिंह प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग राजेश यादव जिला महामंत्री जितेंद गुप्ता पार्षद राजकुमार सोनी पूरनचंद जायसवल सुरेश सोनी नीलेश जायसवल लालसाय मिंज सुनील भगत डॉ बीएन द्विवेदी सतेंद्र पांडये विकास अम्बष्ट रामनारायण जायसवल नीरज तिवारी राहुल गुप्ता राजा मिश्रा सत्यनारायण अग्रवाल हीरालाल यादव मिटकु भगत राजधन यादव सुदामा राजवाड़े पपु यादव एसडीएम बालेश्वर राम सीईओ यशपाल सिंह मंडल संयोजक रमेश आगरे व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता व प्रशसनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news