बलरामपुर

हेल्थ एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया रवाना
18-Aug-2021 11:31 PM
 हेल्थ एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 18 अगस्त। जनजातीय बाहुल्य व सुदूर उत्तर-पूर्वी जिला बलरामपुर में स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर बेहतर हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भौतिक व मानव संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।  मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक शासन की ऐसी ही महत्वाकांक्षी योजना है, जो हाट-बाजारों में ग्रामीणों का उपचार करती हंै। हाट-बाजारों व दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के तहत जिले को 6 मोबाईल हेल्थ एम्बुलेंस की सौगात मिली है।

विगत दिनों सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह व कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिला चिकित्सालय परिसर से मोबाईल हेल्थ एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह एम्बुलेंस जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पहुँची। जिसे जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर नगर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने बुधवार को रवाना किया। जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने एम्बुलेंस चालक के माथे पर तिलक लगाकर कर चालक का हौसला बढ़ाया तथा उन्हें एम्बुलेंस की चाभी सौंपकर जिम्मेदारी के प्रति सजग किया।

यह हेल्थ एम्बुलेंस विकासखंड कुसमी क्षेत्र के सभी हाट बाजारों में घूम-घूम कर ग्रामीणों को इलाज की सुविधा देगी। हाट बाजारों में मोबाइल हेल्थ क्लीनिक एंबुलेंस के माध्यम से प्रशिक्षित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का दल मरीजों का जाँच व उपचार करेंगे। हेल्थ क्लीनिक एंबुलेंस में चिकित्सक के साथ लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट की सेवाएं भी नागरिकों को मिलेगी तथा उचित सलाह के साथ निशुल्क दवा भी प्रदान किया जाएगा।

 जिसमें प्रमुख रूप से खून जांच, बीपी, शुगर, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य जांच कीट के द्वारा किया जा सकेगा।

जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा सहित उपस्थित कई जनप्रतिनिधियों ने मिलकर एंबुलेंस की साज-सज्जा में हाथ बटाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news