बलरामपुर

सीएम का जन्मदिन कोरवाओं के साथ मनाया
23-Aug-2021 8:15 PM
  सीएम का जन्मदिन कोरवाओं के साथ मनाया

मांदर की थाप पर थिरके विधायक सहित जनप्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 23 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस पर सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज कुसमी विकासखंड के दूरस्थ अंचल तथा लंबे समय से नक्सल प्रभावित रहे ग्राम पंचायत सबाग के सुरलुंगडीह अखइनकोना पहाड़ी कोरवा पारा पहुंचकर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कोरवा जनजाति के सैकड़ों कोरवाओं के साथ केक काटा व स्थानीय मांदर की थाप पर जनप्रतिनिधियों के साथ थिरके।

विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम ने भी मांदर की थाप बजाकर जमकर थिरके। आजादी के बाद पहली बार किसी विधायक ने कोरवाओं के साथ केक काटकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर खुशियों को बांटा है, इससे खुश होकर स्थानीय सरपंच कैलाशो नगेसिया सहित ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त किया है।

सर्वप्रथम चिंतामणि महराज के सबाग के कोरवा बस्ती में पहुंचने पर कोरवा जनजाति के लोगों ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम स्थल तक लाया, जहाँ पर विधायक ने सुरलुंगडीह अखइनकोना के बीच स्थित देवी देवता स्थल पर प्राकृतिक पूजा की, जहां पर स्थानीय बैगा विक्रम कोरवा व रोघा कोरवा ने विधि विधान से पूजा पठन कराया। इसके बाद विधायक चिंतामणि महराज ने स्थानीय पहाड़ी कोरवाओं सहित ग्रामीणों व बच्चों के साथ केक काटकर मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर खुशियों का इजहार किया।

केक काटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम लड्डू तौलकर, कांटे में एक तरफ लड्डू व दूसरी तरफ पहाड़ी कोरवा को सवार कर तौला तथा उक्त तौले गये लड्डू को ग्रामीण बच्चों को अपने हाथों से खिलाया।

इस दौरान चिन्तामणि महराज ने कहा कि मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर मुझे भी रायपुर जाना था, किसी कारण नहीं पहुँच सका लेकिन मैं आपलोगों के बीच ही जन्मदिन मनाकर मुख्यमंत्री को बधाई दे रहा हूं। जनता का ख्याल रखने मुख्यमंत्री सदैव तत्पर हैं, यही कारण हैं मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने सोलह सौ रुपये में लगने वाला कोरोना टीका निशुल्क में लगवाने का विचार करते हुए प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी में राहत दिलाने परेशानियों से दूर किया है। विधायक ने सरकार की कई योजनाओं को सफल बताया तथा भूपेश बघेल को सफल मुख्यमंत्री भी बताया।

इस दौरान उपस्थित अधिकारी का ग्रामीणों से पहचान कराते हुए विधायक चिंतामणि महराज ने सादरी भाषा में कहा तोहरे मन जक काम करवइया सब अधिकारी मन के साथे लाईन हो. तोहरे मन कर जो भी समस्या हिक दूर करे लें सब अधिकारी मन उपस्थित हैं. पहुचे विधायक को पेयजल की समस्या, जमीन समस्या सहित दर्जनों समस्या का आवेदन भी ग्रामीणों ने दिया। सभा को संबोधित करते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुसमी व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री के कई योजना के बारे में विस्तार से साझा किया।

जनपद पंचायत सीईओ कुसमी रणवीर साय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन मनाने से साथ-साथ  सरकार की मुख्य प्रयोजन आप तक पहुचाने हम सभी यहां उपस्थित हैं। अंत में सभी कोरवा जनजाति के लोगों ने तीर-घनुस उपहार स्वरूप विधायक चिंतामणि महराज को सौंपकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए भेंट किया।

 ग्रामीणों को जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमंत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया तथा मुख्यमंत्री के जीवन परिचय का वाचन शिक्षा विभाग के शिक्षक रूदेश्वर यादव ने करते हुए ग्रामीणों को सुनाया. वहीं विधायक ने किसानों को खाद्य सामग्री भी वितरित किया।

इस दौरान एसडीएम आरएस लाल, तहसीलदार उमा सिंह, रामलाल यादव, एल्डरमेन सुशील दुबे, राशिद आलम, सैफ अली, सोनू अली, दिलीप यादव, विकास खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र यादव, शिक्षक चंद्रिका यादव, प्रभु दयाल यादव, दिनु यादव, सचिव बबलू गुप्ता, तकनीकी सहायक रामप्रताप लकड़ा जगरनाथ यादव, आंनद यादव व ग्रामवासी सहित भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news