बलरामपुर

ट्रांसफार्मर लगवाने का श्रेय लेने भाजपा पदाधिकारियों में मची होड़
26-Aug-2021 8:43 PM
 ट्रांसफार्मर लगवाने का श्रेय लेने भाजपा पदाधिकारियों में मची होड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 26 अगस्त। कुसमी के एक ग्राम पंचायत में करीब 3 माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था। नए ट्रांसफार्मर के पहुँचते ही कुसमी भाजपा मंडल के कई नेता सफलता का श्रेय लेने पहुंच गए, जिन्होंने नए ट्रांसफार्मर के सामने फ़ोटो खींचवाई तथा सोशल मीडिया में अपनी-अपनी प्रयास की गाथा लिखकर अलग-अलग तरीके से वायरल की।

क्या है मामला

ग्राम पंचायत सेरंगदाग के वार्ड क्रमांक एक का ट्रांसफार्मर पिछले तीन महीने से खराब पड़ी हुई थी, जिससे यहां के ग्रामीणों को बिजली से जुड़े हर कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी। विद्युत सप्लाई 3 महीने से नहीं मिलने की वजह से प्रभावित लोगों ने ट्रांसफार्मर बदले जाने कई जनप्रतिनिधियों तथा प्रतिनिधियों से उक्त समस्या को रखा। अंत में गांव के सरपंच सहित ग्रामीणों ने भाजपा के पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष कुसमी के मो. शमीम से उक्त संबंध में समस्याओं को बताया। जिसके बाद महज दो से तीन दिवस में ट्रांसफार्मर कुसमी स्थित विद्युत विभाग पहुँच गया तथा पहुँचने के अगले दिन कुसमी से दूर करीब ग्यारह किलोमीटर स्थित ग्राम पंचायत सेरंगदाग में ट्रांसफार्मर को पहुंचाने विद्युत विभाग की वाहन निकल गईं। इसकी जानकारी कई नेताओं, पदाधिकारियों तक पहुंच गईं, जिसके बाद उक्त सभी अपना श्रेय लेने उक्त ग्राम में खराब पड़े ट्रांसफार्मर स्थल पहुंचकर अपनी गुणगान की गाथा सोशल मीडिया में भेजनी शुरू कर दी।

ट्रांसफार्मर बदले जाने पर एक भाजपा नेता के द्वारा सोशल मीडिया में भेजे गए संदेश के अनुसार विद्युत विभाग के सभापति हिरामुनि निकुंज की पहल ट्रांफार्मर लगवाया गया है। बताया जा रहा है कि हिरामुनि निकुंज जनपद सदस्य का चुनाव लड़ कर कुसमी जनपद अध्यक्ष रह चुकी हैं, जिसके बाद जिला पंचायत सदस्य का भी चुनाव जीत चुकी हैं, वे भाजपा समर्थित हैं।

कोई श्रेय लें या कुछ करें मैं जनहित में कार्य करता रहूंगा-मो. शमीम

इस पूरे मामले में मो. शमीम ने कहा, मेरे द्वारा कुसमी की हर समस्या के लिए सदैव प्रयास किया गया है। मुझ तक पहुँचे समस्याओं को एक ग्रुप के माध्यम से जनहित की बात रख कर समाधान किये जाने का प्रयास किया जाता रहा है। मुझे ट्रांसफार्मर खराब होने के संदर्भ में लिखित रूप से आवेदन मिला था। जिस समस्या के बारे में बिजली विभाग के उच्च अधिकारियो से चर्चा की गई, जिसके परिणाम स्वरूप सेरंगदाग के ग्रामीणों को राहत मिली है। अब इसे लेकर कोई अपना श्रेय गिनाये या कुछ कहे, मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है। मैं जनहित में सदैव कार्य आगे भी करता रहूँगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news