रायगढ़

गांजा तस्करी से जुड़े लिंक का पर्दाफाश, दो ठिकानों में दबिश, 2 साथी गिरफ्तार
23-Oct-2021 6:22 PM
गांजा तस्करी से जुड़े लिंक का पर्दाफाश, दो ठिकानों में दबिश, 2 साथी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अक्टूबर।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस गांजा तस्करी में जुड़े हुए आरोपियों की धरपकड़ में लगी है। 21 अक्टूबर को पिकअप वाहन में प्लास्टिक ड्रम के अंदर भरकर गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा पुराना यातायात थाना के पास नाकेबंदी कर पकड़ा गया था। वाहन में मौजूद दो आरोपी राकेश गुप्ता (32) एवं पूरन वैष्णव (29 ) के कब्जे से करीब 11 लाख 20 हजार रूपये का 2 क्विंटल 30 किलो गांजा की जप्ती कर आरोपियों पर थाना कोतवाली में  धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया था।

आरोपियों से मिली जानकारी पर दोनों संदेहियों पर निगाह रखने थाना प्रभारी कोतवाली स्टाफ तैनात किये थे, कल रात दोनों के शहर में देखे जाने की सूचना पर उनके ठिकानों पर दबिश देकर दोनों संदेही प्रदीप साहू और राविन्द्र लहरे को हिरासत में लिया गया। दोनों से अलग-अलग पूछताछ करने पर पाया गया कि प्रदीप साहू के द्वारा आरोपियों के गांजा तस्करी करने के पैसे का लेनदेन अपने एसबीआई अकाउंट केवड़ाबाड़ी बैंक शाखा से किया जाता रहा है तथा आरोपी प्रदीप साहू कई बार आरोपी पूरन वैष्णव के साथ मिलकर गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त रहा है, जिसे आरोपी प्रदीप साहू भी स्वीकार किया है।

इसी प्रकार संदेही रविंद्र लहरे के द्वारा अपने फोन पे (ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप) पर गांजा तस्करी का पैसा लेन करता रहा था। आरोपी रविन्द्र लहरे आरोपी पूरन वैष्णव के साथ मिलकर गांजा तस्करी करता था, पिछले माह भी वाहन में गांजा की तस्करी करना स्वीकार किया है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा दोनों आरोपी प्रदीप साहू और रविन्द्र लहरे के बैंक स्टेटमेंट की जानकारी ली गई, जिसमें आरोपियों के बैंक अकाउंट से लाखों का ट्रांजैक्शन होने की जानकारी मिली है। इस पर दोनों आरोपियों के बैंक अकाउंट को होल्ड कराया गया है।

आरोपी रविन्द्र लहरे पिता इंद्रकुमार लहरे उम्र 25 वर्ष  निवासी ग्राम गोर्रा थाना कोतरारोड़ प्रदीप साहू पिता मुनूराम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी रामभांठा थाना कोतवाली को धारा एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर आज दोपहर रिमांड पर विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) के न्यायालय में पेश किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news