रायगढ़

कोर्ट के आदेश पर ठगी के शिकार को लौटाये रूपए
05-May-2024 9:47 PM
कोर्ट के आदेश पर ठगी के शिकार को लौटाये रूपए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 मई। रायगढ़ जिले में 3.70 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए युवक को छाल पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद ठगी की रकम वापस लौटा दी है । जिसके बाद पीडि़त के चेहरे में एक बार फिर से खुशी लौट आई और उसने छाल पुलिस को धन्यवाद कहा है। 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले की छाल पुलिस ने 28 अप्रैल को पुरूंगा निवासी संदीप कुमार तिग्गा (36 ) से कनाडियन एयरलाइंस में फूड पैकेजिंग का जॉब दिलाने के नाम पर 3 लाख 70 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी कुंदन कुमार बिहार से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया तथा आरोपी को थाना छाल के धारा 420 आईपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

10.70 लाख पीडि़तों को वापस करने का आदेश

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देश में छाल थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस ने ठगी के पीडि़त संदीप कुमार तिग्गा के ठगी के रूपये वापस दिलाये जाने हेतु न्यायालय में विधिवत प्रतिवेदन प्रस्तुत कराया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी कुंदन कुमार से पीडि़त संदीप तिग्गा से ठगी की रकम 3.70 लाख एवं अन्य दो पीडि़त संजीत कुमार कुजूर निवासी सुंदरगढ़ के 3.50 लाख तथा पीडि़त संजोग मिंज निवासी जशपुर के 3.50 लाख कुल 10.70 लाख रूपये पीडि़तों को सुपुर्दनामे पर वापस करने आदेशित किया गया है।

पीडि़त ने पुलिस को कहा धन्यवाद

आदेश के पालन में कल थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस ने पीडि़त संदीप कुमार तिग्गा को ठगी की रकम 3 लाख 70 हजार रुपये सुपुर्दनामे पर वापस किया गया है। जिसके बाद पीडि़त संदीप कुमार तिग्गा ने न्यायालीन प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर करते हुए छाल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news