रायगढ़

अग्राहो भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
07-May-2024 3:27 PM
अग्राहो भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 मई।
जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा 5 मई को अग्रोहा भवन रायगढ़ में काशी स्पाइन केयर रायपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.विमल अग्रवाल के माध्यम से विशाल एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। डॉ अग्रवाल द्वारा उक्त शिविर में रीढ़ की हड्डी एवं नसों से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त लोगों का यथासंभव समुचित उपचार करते हुए उनकी बीमारियों की जांच की गई एवं उनके रोग के अनुसार उन्हें चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया।

उक्त नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से लगभग 150 से भी अधिक लोगों का इलाज किया गया। प्रात: 9 बजे से शुरू हुए इस चिकित्सा शिविर में रात लगभग 10 बजे तक मरीजों का इलाज किया गया। इस चिकित्सा शहर में न केवल रायगढ़ शहर अपितु आसपास के शहरों जैसे सक्ति, खरसिया, सारंगढ़, पत्थलगांव, झारसुगुड़ा, बेलपहाड़, ब्रराजनगर, एवं आसपास के अनेक गांवों से भी मरीज आए हुए थे। उपरोक्त चिकित्सा शिविर को सफल बनाने हेतु इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अभिषेक अग्रवाल(शंकर मिल स्टोर्स सुभाष चौक) एवं उनकी पत्नी जेसीरेट निर्मल अग्रवाल पिछले काफी दिनों से जी जान से लगे हुए थे। उनकी तथा जेसीआई के अन्य सदस्यों की मेहनत से यह चिकित्सा शिविर मरीजों हेतु अत्यंत सफल साबित हुआ एवं बाहर से आए हुए मरीजों का कहना था कि इस तरह के चिकित्सा से संस्था को लगातार करते रहने चाहिए ताकि आम जनों को इसका अधिक से अधिक फायदा मिल सके।

इस शहर में संस्था की ओर से जेसीआई महिला विंग की अध्यक्षा रेनू गोयल सचिव शालिनी मोदी चंचल अग्रवाल तथा जेसीआई रायगढ़ सिटी की तरफ से जेसी नितिन शर्मा जेसी राहुल अग्रवाल जेसी अमन अग्रवाल जेसी सुमित अग्रवाल जेसी दिनेश गोयल जेसी नितेश अग्रवाल जेसी संजय अग्रवाल जेसी विक्रम अग्रवाल जेसी विकास अग्रवाल रानी सती जेसी विकास सिंघल जेसी सचिन अग्रवाल जेसी नवीन अग्रवाल जेसी गुलशन अग्रवाल एवं संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने विशेष रूप से अपना समय एवं सहयोग देकर उक्त शिविर को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news