रायगढ़

दुकान में चोरी,आरोपी युवक गिरफ्तार
05-May-2024 9:46 PM
दुकान में चोरी,आरोपी युवक गिरफ्तार

रायगढ़, 5 मई। कोतवाली पुलिस ने टायर रिसोल्ड और रिपेयरिंग करने वाले दुकान गैराज से लोहे के सामानों की चोरी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी अपने साथी युवक के साथ मिलकर सडक़ किनारे गैरेज से लोहे के सामानों की चोरी करते थे।

2 मई को थाना कोतवाली रायगढ़ में रिपोर्टकर्ता मुफिद आलम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इनका रायगढ़-पूंजीपथरा मेन रोड पर उर्दना सूरज रोलिंग मिल के सामने सिनियर टायर वर्कशप के नाम से दुकान-गैराज है, जहां विभिन्न वाहनों के टायर रिसोल्ड एवं रिपेयरिंग किया जाता है। कुछ दिनों पहले ईद त्यौहार के समय कुछ दिन तक दुकान बंद था, दुकान परिसर में रखे टायर एवं अन्य सामान कम थे, इनके पिताजी के बाहर रहने के कारण सामान का मिलान नहीं कर पा रहे थे कि 1 मई की सुबह करीब 5 बजे दो लडक़े लाईट बंद कर दुकान परिसर से डिस्क और कुछ सामान निकाल रहे थे, जिसे देखकर मुफिद और उसका भाई दोनों चोर को पकडऩे का प्रयास किये, किंतु वे दुकान के बाहर उनका स्कूटी सीजी 13 एयू 2879 को छोडक़र भाग गये।

दुकान परिसर में रखे सामानों का मिलान करने पर दस चक्का ट्रक का लोहे का डिस्क, एलजी कंपनी का रबर बैठाने का प्रेस मशीन, 100झ्20 साईज का रिसोल्ड टायर नहीं था। थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों पर धारा 379,34 आईपीसी चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया।

 मुखबिर सूचना पर संदेही पंकज खुंटे निवासी ढिमरापुर रायगढ़ को हिरासत में लिया गया जिससे चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी के साथ मिलकर उसकी स्कूटी में पिछले कुछ दिनों से पूंजीपथरा रोड के गैरेज में लोहे के सामानों की चोरी करना और उन्हें सस्ते दामों में ट्रक ड्राइवर को बेचकर प्राप्त रूपयों को दोनों दोस्त आपस में बंटवारा कर लेना बताया ।

आरोपी पंकज खुंटे रायगढ़ के मेमोरेंडम पर 02 लोहे का डिस्क, 5 पुराने टायर और स्कूटी की जप्ती कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के साथी फरार है, जिसकी कोतवाली पुलिस सरगर्मी से पतासाजी कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news