रायगढ़

गरीबों को छत दिलाने के लिये साय नहीं गए सीएम हाउस
30-Apr-2024 3:57 PM
गरीबों को छत दिलाने के लिये साय नहीं गए सीएम हाउस

हस्ताक्षर करने के बाद किया था प्रवेश- कौशल्या साय

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 30 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार करके जीत के लिये पूरी ताकत झोंक रहे हैं वहीं दूसरी ओर अब इस चुनावी प्रचार अभियान में उनकी पत्नी कौशल्या साय भी महिलाओं के बीच जाकर भाजपा की स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ रायगढ़ संसदीय सीट पर जीत का परचम लहराने के लिये माहौल बना रही है।

कौशल्या साय आज रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में महिलाओं के बीच जाकर विष्णुदेव साय के कार्यकाल में तीन महीने में किये गए कार्यों को गिनाते हुए बताया कि किस तरह वे महिलाओं के लिये घर, उनको गैस कनेक्शन के साथ-साथ महतारी वंदन योजना का पैसा समय-समय पर मिले उसका प्रयास कर रहे हैं।

बातचीत में उन्होंने बताया कि वो महिलाओं से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ भूपेश बघेल के पिछले पांच साल के कार्यकाल की तुलना करते हुए महिलाओं के बीच जा रही है और उन्हें इस बात का एहसास है कि कैसे उनके पति विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री का पद्भार ग्रहण करते ही महिलाओं को आवास दिलाने के लिये प्रयास कर रहे थे।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पति ने यह ठाना था कि जब तक प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल में हस्ताक्षर नहीं कर देंगे तब तक वे मुख्यमंत्री आवास नहीं जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने तीन महीने के कार्यकाल को गिनाते हुए यह भी गिनाया कि आज मोदी की गारंटी और मोदी के कामों को लेकर वे लगातार महिलाओं के बीच में जा रही है ताकि देश हित में लोग भाजपा को चुनें।

रायगढ़ के वार्ड नं. 22 में स्थित देवांगन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम की भी तारीफ करते हुए कहा कि इस समाज की महिलाओं द्वारा स्वागत का भी सबसे बेहतरीन तरीका था, जिसे वे कभी नहीं भुलेंगी। कौशल्या साय ने यह भी कहा कि कांगे्रस सरकार गरीब हटाने की बात कहते-कहते आज खुद हटने के कगार पर पहुंच चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news