रायगढ़

नेत्रदान व देहदान पर परिचर्चा 9 को
06-May-2024 8:33 PM
नेत्रदान व देहदान पर परिचर्चा 9 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 मई। 9 मई शुक्रवार की शाम 4 बजे होटल अकार्ड ढिमरापुर रोड पर लांयस परिवार व समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं की गरिमामय उपस्थिति में नेत्रदान व देहदान करने वाले परिवारजनों व चिकित्सक टीम के प्रति आभार तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया है।

शहर की सक्रिय सामाजिक संस्था देवकी रामधारी फाउण्डेशन लंबे समय से नेत्रदान व देहदान के लिये संकलिप्त होकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने 3 मई को नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन पर द्रोपदी मुर्म से भेंट की। राष्ट्रपति  ने संस्था के कार्यों को पूरे आत्मीयता से अवलोकन किया। भारत सरकार व प्रदेश सरकार के सहयोग के विषय में चर्चा की, संस्था के कार्यो का सराहा और कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। आप इसकी शुरूआत घर से कर चुके हैं।

देवकी देवी के मरणोपरात नेत्रदान कर अधिंयारों को रोशन देने का असाधारण कार्य प्रारंभ किया जिसे विश्व रिकार्ड बनाने में सफलता मिली आपकी पूरी परिवार व टीम का साधुवाद है।

ज्ञात हो कि 2016 से राज्यपाल झांरखड के रूप में राष्ट्रपति ने भी अपने नेत्रदान की घोषणा कर संकल्प लिया है। इसी श्रंृखला में सभी नेत्रदानी देहदानी के परिवार जनों व चिकित्सक टीम का आभार व परिचर्चा रखी गई है। 9 मई शुक्रवार शाम 4 बजे होटल अकार्ड ढिमरापुर रोड पर लायंस परिवार व समस्त स्वमसेवी संस्थाओं की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसमें सपरिवार पधारने हेतु कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल व संस्था प्रमुख दीपक लता अग्रवाल ने नगरवासियों से आग्रह किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news