रायपुर

मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ का प्रथम लोकतांत्रिक निर्वाचन संपन्न
01-Feb-2022 5:55 PM
मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ का प्रथम लोकतांत्रिक निर्वाचन संपन्न

रायपुर, 1 फरवरी। पहली बार हो रहे इस तरह के प्रजातांत्रिक निर्वाचन को लेकर लोगों में शुरू से ही उत्साह देखने को मिला।  लगभग 23 जिलों के 750 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जबकि 1000 लोगों को  मताधिकार का मौका मिला था। इस तरह करीब 75 प्रतिशत मतदान के साथ निर्वाचन संपन्न हुआ।  

पहली बार पूरे प्रदेश से जिला पदाधिकारियों,ब्लाक पदाधिकारियों, युवाओं महिलाओं एवं समाज के कई  गणमान्य व्यक्तियों को प्रजातांत्रिक तरीके से अपने सामाजिक मुखिया को चुनने का मौका मिला। सुदुर सुकमा से लेकर सुरजपुर और गरियाबंद से लेकर कबीरधाम तक इस निर्वाचन की गूंज सुनाई दी। यह मौका इतिहास मे दर्ज किये जाने योग्य है जब किसी सामाजिक निर्वाचन मे पूरे प्रदेश के सामाजिक जन प्रतिनिधियों को शामिल कर लोकतंत्र बहाली का प्रयास किया गया। लगभग दो साल तक चले अनवरत प्रयास के बाद आखिरकार मानिकपुरी पनिका समाज का  निर्वाचन संपन्न हुआ। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश मानिकपुरी के सफल मार्गदर्शन मे संपन्न हुए इस सामाजिक निर्वाचन  मे मानिकपुरी पनिका समाज के सभी जिलाध्यक्षो का समर्थन हासिल करने का प्रयास किया गया। निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय कमेटी के पांच  सदस्य 23 पीठासीन अधिकारी और 65 निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गई।

समाज छत्तीसगढ़ के इतिहास मे नाम दर्ज कराते हुए प्रदेश के प्रथम लोकतांत्रिक निर्वाचन में प्रदेश अध्यक्ष के लिए चार लोगों ने भाग्य आजमाया।

प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार ओमप्रकाश मानिकपुरी रायपुर को 409  प्रीतम दास माणिक बिलासपुर को 148 श्रवण दास मानिकपुरी को 111 एवं  खोमन दास मानिकपुरी को 76 लोगो ने समर्थन  दिया इस तरह  ओमप्रकाश मानिकपुरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रीतम दास मानिकपुरी से 261 वोटों से आगे रहते हुए जीत हासिल की। ओमप्रकाश मानिकपुरी प्रदेश के नये प्रदेश अध्यक्ष चुने गए।

प्रदेश महासचिव के रूप मे प्रकाश दास मानिकपुरी रायपुर और जगदीश दास राजन महासमुंद के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। प्रकाश दास मानिकपुरी के समर्थन मे 386 और जगदीश दास राजन को 349 मत मिले। इस तरह प्रकाश दास मानिकपुरी 37 वोटों से आगे रहते हुए प्रदेश महासचिव का पद जीतने मे कामयाब  रहे । नये प्रदेश महासचिव प्रकाश दास मानिकपुरी होंगे ।

प्रदेश सचिव के पद पर तुलसीदास मानिकपुरी बिलासपुर और सुद्धुदास मानिकपुरी बलौदा बाजार से प्रत्याशी थे। तुलसीदास मानिकपुरी को 432 और सुद्धुदास मानिकपुरी को 289 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह तुलसीदास मानिकपुरी प्रदेश सचिव का पद पाने मे कामयाब रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news