रायपुर

भाजपा विधायक के खुलासे पर विपक्ष ने जब शेम-शेम के नारे लगाए...
26-Jul-2024 10:24 PM
भाजपा विधायक के खुलासे पर विपक्ष ने जब शेम-शेम के नारे लगाए...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जुलाई। राशन कार्ड नवीनीकरण और वितरण भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो के प्रश्न पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल दास बघेल ने घोषणा की कि  आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।

प्रश्न काल में टोप्पो ने कहा कि सरगुजा संभाग के सभी जनपदों में राशन कार्ड वितरण के सैकड़ों मामले एक एक वर्ष से लंबित हैं । मंत्री ने कहा प्रश्न वितरण से संबंधित है,और वितरण किया जा रहा है। जिनके नहीं बने हैं उनके लिए आवेदन की तिथि 15अगस्त तक बढ़ा दी गई है। टोप्पो ने कहा कि खाद्य विभाग और जनपद, पंचायत कर्मचारी 2, 5 हजार  रूपए लेकर बना रहे हैं। जो नहीं देते उनके आवेदन रोकते हैं। इस पर विपक्ष के विधायकों ने शेम शेम के नारे लगाए। तो टोप्पो ने कहा यह अभी नहीं बहुत पहले से चल रहा है । इस पर कठोर कार्रवाई करेंगे?

पांच दिनों में विपक्ष के प्रदर्शन पर बोले मूणत- दिशाहीन रहा

रायपुर, 26 जुलाई। पांच दिनों का मानसून सत्र का आज अवसान होगा। इन दिनों में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने टिप्पणी की है। उन्होंने सदन में विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए कहा कि कोई भी स्थगन प्रस्ताव तथ्यों पर आधारित नहीं था।कांग्रेस ने राजनीतिक दृष्टि से सुर्खियां बटोरने का काम किया। सदन से सडक़ तक लड़ाई की बात कही थी।

ऐसा कोई आंकड़ा या घटना नहीं था जिससे वह सरकार को कटघरे में खड़ा कर सके। 5 दिन में ऐसा कोई भी विषय नहीं आया,उल्टा उनके कार्यकाल के कई सारे घोटाले निकले। जिसे वह बैठकर सुनते रहे। आज के बहिर्गमन पर कहा किविपक्ष दिशाहीन रहा, विपक्ष के नेता बैठे रहे सदस्य बहिर्गमन कर जाते थे। हम अपने उपलब्धि के आधार पर जनता के बीच गए और दो चुनाव जीत कर आए। तीसरा चुनाव की तैयारी में लग चुके हैं। विपक्ष की बातों को छत्तीसगढ़ की जनता भी ज्यादा सीरियस नहीं लेती।

भाजपा अध्यक्ष विधायक  किरण सिंह देव ने कहा मुख्यमंत्री मंत्री ने अच्छे से सभी सवालों जवाब दिया।सदन में अच्छे से चर्चा हुई।कोई मुद्दे नहीं है विपक्ष के पास, 5 साल किस तरीके से कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को अंधेरे में ढकलने का काम किया। नई योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए मुख्यमंत्री सभी विभाग में, तेज गति से काम कर रहे हैं।रायपुर, 26 जुलाई। पांच दिनों का मानसून सत्र का आज अवसान होगा। इन दिनों में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने टिप्पणी की है। उन्होंने सदन में विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए कहा कि कोई भी स्थगन प्रस्ताव तथ्यों पर आधारित नहीं था।कांग्रेस ने राजनीतिक दृष्टि से सुर्खियां बटोरने का काम किया। सदन से सडक़ तक लड़ाई की बात कही थी।

ऐसा कोई आंकड़ा या घटना नहीं था जिससे वह सरकार को कटघरे में खड़ा कर सके। 5 दिन में ऐसा कोई भी विषय नहीं आया,उल्टा उनके कार्यकाल के कई सारे घोटाले निकले। जिसे वह बैठकर सुनते रहे। आज के बहिर्गमन पर कहा किविपक्ष दिशाहीन रहा, विपक्ष के नेता बैठे रहे सदस्य बहिर्गमन कर जाते थे। हम अपने उपलब्धि के आधार पर जनता के बीच गए और दो चुनाव जीत कर आए। तीसरा चुनाव की तैयारी में लग चुके हैं। विपक्ष की बातों को छत्तीसगढ़ की जनता भी ज्यादा सीरियस नहीं लेती।

भाजपा अध्यक्ष विधायक  किरण सिंह देव ने कहा मुख्यमंत्री मंत्री ने अच्छे से सभी सवालों जवाब दिया।सदन में अच्छे से चर्चा हुई।कोई मुद्दे नहीं है विपक्ष के पास, 5 साल किस तरीके से कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को अंधेरे में ढकलने का काम किया। नई योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए मुख्यमंत्री सभी विभाग में, तेज गति से काम कर रहे हैं।

जब एक मंत्री को महंत ने तो दूसरे को रमन सिंह ने सम्मान करना सिखाया

रायपुर, 26 जुलाई। शुक्रवार को एक मंत्री ने जहां माफी मांगी वहीं दूसरे को स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने पूर्व सीएम को सम्मानपूर्वक संबोधित करने की हिदायत दी।

प्रश्न काल में पहला मामला महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और इसी विभाग की पूर्व मंत्री रहीं कांग्रेस विधायक अनिला भेडिय़ा के बीच हुआ। सुपोषण योजना पर सवाल जवाब के दौरान लक्ष्मी, उत्तर देते हुए बार बार अनिला को विधायक करतीं रहीं। इस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने दो बार कि विधायक, पूर्व मंत्री बताते हुए लक्ष्मी से सम्मान पूर्वक चर्चा करने कहा । इस पर लक्ष्मी राजवाड़े ने सीधे खेद व्यक्त कर दिया। दूसरे वाकए में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को एक वचन में पूछ रहा है कह गए। इस पर स्वयं भूपेश ने आपत्ति  की। तो स्पीकर डॉ सिंह ने मंत्री को ताकीद की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news