रायपुर

कौशल्या विहार सब स्टेशन में खराब सेटअप लगाने से ही ब्लैकआउट की स्थिति
28-Jul-2024 4:37 PM
कौशल्या विहार सब स्टेशन  में खराब सेटअप लगाने से ही ब्लैकआउट की स्थिति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जुलाई। आरडीए के पूर्व बोर्ड डायरेक्टर राजेंद्र बंजारे ने माता कौशल्या बिहार सब स्टेशन के सेटअप में गुणवत्ता विहीन रिले लगाने की वजह से पिछले 10 सालों से नमी आ जा रही है। करीब 1600 एकड़ माता कौशल्या बिहार प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपए लागत लगाकर  बिजली सप्लाई हेतु सब स्टेशन  लगाया गया था। लेकिन प्रत्येक वर्ष बरसात में इसके रिले में नमी आ जाती है।जो रहवासियों का लगातार शिकायत के बाद भी सुधारा नहीं जा रहा। रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व  संचालक राजेंद्र बंजारे ने कहा कि  कांग्रेस कार्यकाल में बोर्ड की बैठक में  जोर-जोर से उठाया था लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेगी। अधिकारियों की मनमानी की वजह से बारिश में पूरे क्षेत्र में घंटो ब्लेकआउट रहता है। उन्होंने ने कहा कि सेटअप बदलने से उनकी भ्रष्टाचार उजागर ना हो जाए इसलिए यह अधिकारी इस घिसे पिटे सब स्टेशन के सेटअप को टेम्परि सुधार करते चले आ रहे है। बंजारे ने  प्रश्न किया कि सीएसईबी का भी सब स्टेशन खुले में होता है वहां क्यों नमी नहीं आती ?क्योकि वहां अच्छे क़्वालिटी का सेटअप होता है। इतने बडे प्रोजेक्ट में आखिर उस समय सीएसईबी के नियम  को आरडीए अधिकारी क्यो पालन नहीं किया। इसकी जांच होनी चाहिए जो अधिकारी इस खरीदी में भ्रष्टाचार किए हैं उसके ऊपर कार्यवाही होना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news