रायपुर

कमल विहार में सस्ते दाम में जमीन-मकान दिलाने 91 लाख की ठगी
27-Jul-2024 3:55 PM
कमल विहार में सस्ते दाम में जमीन-मकान दिलाने 91 लाख की ठगी

आरडीएम में पहचान बता, 32 लोगों को झांसे में लिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जुलाई।
शहर के पॉश इलाके में जमीन, मकान दिलाने के नाम पर लाखो रूपए की धोखाधड़ी हो गई। जमीन खरीद फरोक्त का काम करने वाले ग्राम छपोरा निवासी अभय कुमार यादव, चेतना यादव एवं निहाल यादव ने सरिता करकाड़े और अन्य 32 लोगों को कमल विहार में जमीन दिलाने के नाम पर 91 लाख रूपए की ठगी की। 

सरिता करकड़े ने टिकरापारा थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि पचपेड़ी नाका में रहती है। लालपुर पटेल चौक के पास अभय का रियलएस्टेट का आफिस है जहां पर कमल विहार में जमीन-मकान खरीदने के लिए सम्पर्क हुआ था। जहां उसने शहर के पॉश इलाके मे जमीन, मकान दिलाने की बात कही। मौके पर मकान भी दिखाया गया। 

अभय, चेतना यादव व उसके भाई निहाल यादव ने रायपुर विकास प्राधिकरण में अधिकारियों से पहचान होने का भरोसा दिलाकर कमल विहार सेक्टर 1 में स्वतंत्र मकान एवं जमीन कम दाम में दिलाने की बात कह कर एडवांस रूपयों की मां की गई।  तब सरिता करकड़े उसके झांसे में आकर चेतना यादव के फोन पे माध्यम से 65,000/रु जमा कर दिए। इसके बाद मार्च माह में उसके बैंक खाता में आरटीजीएस के माध्यम से 1,65,000 जमा किए। इसी प्रकार अन्य 32 लोगों से भी अभय, चेतना और उसके भाई ने कुल-90,97,000/लेकर कर धोखाधड़ी की गई। सरिता और अन्य 32 लोगों की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने रियल एस्टेट कारोबारी अभय,चेतना और निहाल के खिलफ 318-4, 3(5)का अपराध दर्ज किया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news