रायपुर

राजभवन में एक बार फिर दलीय नेता, अब तक चार नौकरशाह नियुक्त हुए हैं
28-Jul-2024 3:59 PM
राजभवन में एक बार फिर दलीय नेता, अब तक चार नौकरशाह नियुक्त हुए हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जुलाई। नवंबर  2000 में गठित छत्तीसगढ़ राज्य के राजभवन में नौ राज्यपाल रहे हैं। इनमें चार नौकरशाह और शेष कांग्रेस और भाजपा के नेता रहे हैं। ,24 वर्षों में  यदि हम कार्यवाहक और पूर्णकालिक नियुक्त राज्यपालों दोनों को मिला दें तो छत्तीसगढ़ को कुल 9 राज्यपालों की सेवाएं प्राप्त हुई हैं। डीएन सहाय राज्य के पहले राज्यपाल थे और उन्होंने 2000 से 2003 तक पद संभाला था। उनके अलावा ईएसएल नरसिंहन, शेखर दत्त, केएम सेठ नौकरशाह रहने के बाद राज्यपाल नियुक्त किए गए । उनके साथ साथ छह से अधिक पूर्व सांसद मंत्री भी राज्यपाल बनाए गए।

वहीं रामनरेश यादव, आनंदी बेन, सुशील शिंदे कुछ दिनों तक दोहरे प्रभार में रहे। एक बार फिर राजभवन में राजनेता की नियुक्ति की गई ।

हरिचंदन को कल विदाई

 छत्तीसगढ़ के नए  राज्यपाल रामेन डेका 31 जुलाई को शपथ ले सकते हैं। उसके बाद वे 1-3 अगस्त तक राष्ट्रपति भवन में आयोजित गवर्नर्स कांफ्रेंस में शामिल हो सकते हैं। इस कांफ्रेंस में हरिचंदन ही शामिल होंगे। इस सम्मेलन के एजेंडे के अनुसार हरिचंदन राजभवन में नवाचार और छत्तीसगढ़ में आदिवासी विकास योजनाओं पर वक्तव्य देंगे। इससे पहले वर्तमान राज्यपाल हरिचंदन को कल सोमवार को विदाई दी जा रही है।

कौन है रामेन डेका?

रामेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को हुआ था. 70 वर्षीय रमन डेका अभी वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं. असम के रहने वाले रामेन डेका की गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में होती है।वे 1980 से राजनीति में सक्रिय हैं। वे दो बार बीजेपी की टिकट पर सांसद बन चुके हैं।2009 में वे पहली बार असम की मंगलदोई सीट से सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2014 में दोबारा सांसद बने । वे लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी थे। साथ ही डेका परामर्श समिति के सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे। साथ ही वे विदेश मंत्रालय और विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों के सदस्य भी रहे। असम भाजपा के संस्थापकों में शामिल डेका 2006 में प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news