रायपुर

राजीव ने केवल नारा दिया, रास्ता नहीं
27-Jul-2024 3:57 PM
राजीव ने केवल नारा दिया, रास्ता नहीं

बजट की खुबियां गिनाने आए मांडविया ने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 जुलाई।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट की अच्छाईं बताने आए केंद्रीय श्रम खेल युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने राजीव गांधी पर निशाना साधा।  ठाकरे परिसर में प्रेस वार्ता में कहा कि राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी में  ले जाने की बात कही थी। लेकिन उसके लिए कोई रास्ता तय नहीं किया था। इस वजह से वह केवल नारा होकर रह गया। प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने की योजना के साथ उसके स्तंभ भी तय कर दिए हैं। इस वजह से गरीब अन्नदाता महिला, युवा इन चार जातियों के विकास के लिए योजनाएं बनी हैं। किसानों के लिए 9 प्राथमिकताएं तय करने के लिए 1.52 लाख करोड़ का बजट दिया गया। वहीं, युवाओं के कौशल विकास के लिए 1.48 लाख का इनसेंटिव दिया जाएगा। रिसर्च इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ दिए गए हैं, जिससे हर साल 1 करोड़ युवा इटर्नशिप करेंगे। और चार सालों में चार करोड़ कुशल युवा तैयार होंगे। 

डॉ. मांडविया ने बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा  के आरोपों पर कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ कोई भेदभाव नहीं है। राज्य की ओर से जब जैसी मांगें आएंगी केन्द्रीय विभाग पूरा करेगी। इस चर्चा के दौरान मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरणदेव भी मौजूद थे। डॉ. मनसुख ने कहा कि कांग्रेस के आज देश में राज्य सरकार द्वारा आईटीआई का संचालन किया जा रहा और केंद्र की सरकार स्किल आईटीआई को हब बनाएगी और युवाओं हेतु रोजग़ार की ऑपर्चुनिटी बढ़े।  1 करोड़ युवाओं का स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा। 4 करोड़ युवाओं को अगले 5 साल में रोजग़ार उपलब्ध होगा। मैन्यूफ़ैक्चरिंग सेक्टर में बजट का प्रावधान किया गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफ़ार्म विकसित कर सूक्ष्म लघु उद्योग को लाभ होगा।  रोजगार के साथ मानव संसाधन की व्यवस्था जरूरी है। सामाजिक विकास को भी महत्व दिया जाएगा। 

बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के गांव का समुचित विकास हो, सडक़ हो, पानी की व्यवस्था हो, सफाई हो, मूलभूत सभी सुविधाएं हो, वहां के उत्पादित सामग्री के लिए पास में बाजार हो, सामान की बिक्री हो यह सब सुनिश्चित की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news