रायपुर

सिग्नल तोडक़र बिचकने वाले कैमरे में कैद 600 के लायसेंस रद्द करने आरटीओ चिठ्ठी
03-Jul-2022 5:44 PM
सिग्नल तोडक़र बिचकने वाले कैमरे में कैद 600 के लायसेंस रद्द करने आरटीओ चिठ्ठी

छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 3 जुलाई। शहर में यातायात नियमों को ताक में रखकर आम लोगों की परेशानी बढ़ाने वाले लापरवाह चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे चालक जो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर नियम तोड़ते पकड़े गए हैं अब बारी-बारी से उन्हें नोटिस देकर कार्रवाई चल रही है। बार-बार लापरवाही बरतने वालों का वाहन लायसेंस भी सस्पेंड करने पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल अब तक 600 वाहन चालकों के लायसेंस निलंबित करने आरटीओ को पत्र लिखा गया है। डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर के बताए अनुसार वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। सुगम यातायात व्यवस्था हेतु व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर 9479191234 जारी किया गया। इसमें लोग सुझाव के साथ शिकायतें भी दर्ज करा रहे हैं।  पब्लिक द्वारा किसी भी तरह के यातायात संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाती है।

कैमरे ने पकड़ी लापरवाही, घर में नोटिस

27 जून को लापरवाही बरतने वाले एक चालक के खिलाफ पुलिस ने जुर्माना कार्रवाई की। 4 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका। तेलीबांधा चौक से गुजरते वक्त मो0सा0 सीजी 04 के.जे. 6559 के चालक ने लापरवाही बरती।  रेड लाइट वायलेशन करते हुए स्टंट करते सिग्नल तोड़ा। फुटेज मिलने के बाद वाहन के मालिक अमर बंजारे तेलीबांधा रायपुर को कार्यालय तलब किया। इसके बाद उसके खिलाफ में मोटर यान अधिनियम के तहत जुर्माना कार्रवाई की।

पहले अपील नहीं तो सख्ती

गाड़ी चालकों से पुलिस लगातार यातायात नियमों का पालन करने अपील कर रही है। इसके बावजूद ऐसे चालक हैं जो बार-बार लापरवाही बरत रहे हैं। अब लायसेंस रद्द करने सख्त कार्रवाई की जाएगी। - सतीश सिंह ठाकुर, डीएसपी यातायात

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news