रायपुर

सुर सरिता में संगीत प्रेमियों ने लगाया गोता
13-Jun-2024 8:44 PM
सुर सरिता में संगीत प्रेमियों ने लगाया गोता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 13 जून। छत्तीसगढ़ स्टार ग्रुप द्वारा हमर गीत हमर चिन्हा के तहत सुरमयी महफिल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों से आए कलाकारों द्वारा गीत संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

राजधानी रायपुर में आयोजित इस संगीत संध्या के बारे में जानकारी देते हुए भखारा के भाजपा नेता हरख जैन ने आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से क्षेत्रिय प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने मौका मिलता है, इसलिए गीत संगीत से जुड़े ऐसे आयोजन को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। मोर छैयां भुइयां फेम एक्टर दीपक कुमार, श्याम यदु,अजय कुलकर्णी,अजय साहू, हरख जैन, दर्शन सिंह, वर्षा तोड़ेकर, शीला पटनायक ,नोमिन साहू, भारती गंजीर, सुनीता आर्य आदि के करकमलों से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

रायपुर, बलौदा बाजार, बिलासपुर, बालोद, नारायणपुर, धमतरी आदि जिलों के कलाकारों एवं स्टार मेकर ऐप ग्रुप के गायकों द्वारा गीत संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिससे पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति पर सभी थिरकने लगे। कराओके म्युजिक में कई कलाकारों ने अपनी धुनों से सबका दिल जीत लिया। एक से बढक़र एक नए पुराने गीतों की एकल और युगल प्रस्तुति देकर कलाकारों ने अपने अनूठे स्टाइल और प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news