रायपुर

महापौर ने दिए वैंडर आईकार्ड और झोला बैंक के लिए कैनोपी
28-Jul-2022 6:19 PM
महापौर ने दिए वैंडर आईकार्ड और झोला बैंक के लिए कैनोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जुलाई। मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत जोन 10 के गुरुघासी दास वार्ड 49 के तेलीबांधा गली नंबर 5 सिंधी भवन में वार्डवासी आधार, राशन, श्रम, आयुष्मान, आय व जाति आदि प्रमाण पत्र बनवाने  शिविर पहुंचे। गुरुघासी दास वार्ड 49 के शिविर में आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।

 नूपुर जैन, सुलोचना वाधवानी, रुक्सार बेगम, जया भटाचार्य, पिंकी बंजारे, उर्मिला, शबाना, रानी, पदमा, ज्योति बाघ, जानकी बाई, हर्षा दुलानी को शिविर में राशन कार्ड वितरण किया गया।

 रामबालक सिंह, सोनू गनवीर, वीरेंद्र गनवीर, लोकेश साहू, अमीन रंगरेज़, कमल बघेल, महेश कुमार साहू आदि को स्ट्रीट वेंडर पहचान पत्र वितरण किया गया।

बाल गणेशोत्सव महामाया दुर्गोत्सव समिति सीमा नगर में भवन निर्माण हेतु 1 लाख की राशि की घोषणा महापौर ने की। महापौर ने झोला बैंक के लिए त्रिवेणी महिला समूह को कैनोपी प्रदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news