रायपुर

शहर के कई ठिकानों में एंटी क्राइम के छापे, दवा-गांजा का स्टॉक बरामद
28-Jul-2022 6:22 PM
शहर के कई ठिकानों में एंटी क्राइम के छापे, दवा-गांजा का स्टॉक बरामद

नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े कई लोग हिरासत में

घनी आबादी के इलाकों में करते थे नशीली दवाओं की सप्लाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जुलाई। शहर में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वालों के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है। बताया जा रहा गांजा कारोबार के साथ दूसरे तरह के सूखा नशा बेचने वाले दर्जनभर लोगों के ठिकाने में दबिश देने के बाद भारी मात्रा में नशीली दवाएं और गांजा स्टाक बरामद हुआ है। पुलिस ने अलग-अलग हिस्सों में टीमें बनाकर छापेमारी की है। एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट के एक करीबी सूत्र ने बताया, विशेष सर्चिंग अभियान में अलग-अलग टीमों को रवाना किया।

संदिग्ध पते पर पहुंचकर घरों की भी तलाशी ली गई। दिनभर चले अभियान में दर्जनभर संदेही हिरासत में लिए गए हैं। इनसे पूछताछ चल रही है। एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट से नार्कोटिक्स सेल की टीम ने पुराने बदमाशों के ठिकानों पर भी पड़ताल की है। बताया गया है, घनी आबादी वाले हिस्सों में सबसे ज्यादा स्टॉक सप्लाई करने का पता चला है, यहां भी एक विशेष दस्ते को भेजकर दवा और गांजा बेचते संदेहियों को दबोचा गया है। आठ से दस टीमें शहर में सक्रिय कर संदिग्धों की धरपकड़ शुरू की है। क्राइम ब्रांच से जुड़े अफसरों ने संकेत दिए हैं कि देर रात तक छापेमारी का खुलासा किया जाएगा। सूखा नशा का कारोबार करने वालों में इस बार सबसे ज्यादा टेबलेट और सीरप बरामद हुए हैं। पुराने बदमाशों के यहां से गांजा का स्टाक मिला है। पुलिस ने बस स्टैंड के साथ रेलवे स्टेशन के आसपास के हिस्सों को भी इस बार टारगेट में लिया है।

बाहर से आकर संदिग्ध कारोबार करने वालों की भी पहचान करते हुए उनसे पूछताछ शुरू की है। रेलवे स्टेशन परिसर से भी कई संदिग्ध लोगों को उठाया गया है। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर कुछ दवा कारोबारियों से भी पूछताछ चल रही है। इनके पास भी अवैध तरीके से स्टॉक रखकर उसे खपाने की सूचना पुलिस को मिली है। दस्तावेजों के आधार पर पुलिस दवाइयों की भी जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news