रायपुर

बाल आश्रम के 80 छात्रों को गणवेश, चरण पादुका और पाठ्य सामग्री का वितरण
29-Jul-2022 5:43 PM
बाल आश्रम के 80 छात्रों को गणवेश, चरण पादुका और पाठ्य सामग्री का वितरण

रायपुर, 29 जुलाई। बाल आश्रम राष्ट्रीय विद्यालय के अंतःवासी 80 छात्रों को महंत राम सुंदर दास के हाथों चरण पादुका  गणवेश और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया ।इस अवसर पर बाल आश्रम राष्ट्रीय विद्यालय समिति अध्यक्ष  अजय तिवारी, सचिव रूपचंद श्री श्री माल वरिष्ठ सदस्य गोकुलदास डागा मदन तालेड़ा अनिल चंद्राकर कोषाध्यक्ष राज किशोर नथानी, शशि प्रभा,अनीता दानी, सुरेश शुक्ल की विशेष उपस्थिति रही।

 मुख्य अतिथि  महंत राम सुंदर दास ने कहा कि सन 1924 में  संस्था की स्थापना महंत लक्ष्मीनारायण दास पंडित रविशंकर शुक्ल महंत वैष्णव दास नेमीचंद डागा परिवार नथानी परिवार के संयुक्त योगदान से की गई थी ।बाल आश्रम के अंत वासी 80 छात्रों को आह्वान करते हुए महंत रामसुंदर दास ने कहा कि वे पढ़ लिखकर भारतवर्ष के सर्व श्रेष्ठ नागरिक बने ।आयोजन में संस्था के अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि बाल आश्रम जिन महान पुरुषों की योगदान से स्थापित हुआ है उनके सार्थक उद्देश्य को बढ़ाने में संस्था काम कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news