रायपुर

गांजा-नशे की गोलियां बरामद, सोशल मीडिया की तस्वीर देख एक बदमाश से पुलिस ने कट्टा बरामद किया
29-Jul-2022 6:26 PM
 गांजा-नशे की गोलियां बरामद, सोशल मीडिया की तस्वीर देख एक बदमाश से पुलिस ने कट्टा बरामद किया

शहर में अड्डेबाजी और नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जुलाई। शहर में अड्डेबाजी और नशा कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के सख्त निर्देश के बाद थानेदार एक्शन मोड पर उतरे हैं। इसी कड़ी में दो जगहों से बदमाश पकड़े गए हैं। एक के पास से नशीली दवाओं का स्टॉक बरामद किया, जबकि गुढिय़ारी क्षेत्र में कट्टा दिखाकर दहशत फैलाने वाले बदमाश को पकड़ा गया। दोनों मामलों में देर रात पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने बताया गुढिय़ारी से पकड़े गए लक्ष्मण दीप के बारे में पता चला था कि वह सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपने पास रखे देशी कट्टा और कारतूस दिखाकर लाइव विडियो प्रसारित कर रहा है, तुरंत इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एंटी क्राइम एंड सायबर सेल की यूनिट ने उसे दबोचा। फोन नंबर के जरिए लोकेशन खंगालते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की। आरोपी लक्ष्मण से कड़ाई से पूछताछ होने पर पता चला कि उसने सतना मध्य प्रदेश के दो व्यक्तियों से कट्टा खरीदा था। कट्टा बेचने के लिए आरोपी बिलासपुर तक आए थे। पुलिस ने दूसरे मामले में  रोहित सोनी नामक युवक को गिरफ्तार किया है। मुखबीर की तरफ से सूचना देने पर आरोपी रोहित निवासी डीडी नगर को दबोचा। उसकी निशानदेही पर  अलग - अलग स्ट्रीप में कुल 1000 नग निट्राजेपम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 6,000/- रूपये जब्त किया गया। पुलिस के अभियान में और भी जगहों में सूखे नशे के कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है।

इन जगहों पर भी कार्रवाई

नेहरू नगर- मनोज बेहरा के यहां दबिश देकर पुलिस ने यहां से गांजा बरामद किया। आरोपी के पास से एक किलो गांजा बरामद हुआ।

कोटा- चांदनी चौक के पास संदिग्ध कारोबार की सूचना मिलने पर जीतेंद्र सोनकर को पकड़ा। तलाशी लेेने पर प्लास्टिक के बैग से गांजा निकला।

खमतराई- आरोपी रजा मुराद के यहां अचानक से छापेमारी कर पुलिस ने एक किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया। मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई।

टाटीबंध- बस्ती के पास से अजीत सिंह नामक पुराने बदमाश की गिरफ्तारी की। उसके पास तलाशी लेने पर गांजा बरामद हुआ।

शक्तिनगर- यहां पुराने गांजा तस्कर संजय बघेल के यहां दबिश देकर पुलिस ने कमरे की तलाशी ली। यहां से गांजे की पुडिय़ा बरामद किया।

धरसींवा- मोहदी तलाब के पास मदन साहू के ठिकाने में घुसकर जांच। कपड़े के बैग में छिपाए गए गांजे का स्टॉक जब्त किया गया।

मंदिर हसौद- लोकनाथ और विजय विश्वकर्मा नामक युवकों के ठिकाने में जांच करने बाद दस किलो गांजा मिला। अलग-अलग जगहों में कारोबार की सूचना पर कार्रवाई की।

विधानसभा- इलाके में गांजा कारोबार करने वाले शेख जाहिद की गिरफ्तारी कर उसके पास से भी गांजा स्टाक बरामद किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news