सरगुजा

अल्प वर्षा, सरगुजा संभाग को अकालग्रस्त घोषित किया जाए-सीपीएम
30-Jul-2022 8:08 PM
अल्प वर्षा, सरगुजा संभाग को अकालग्रस्त घोषित किया जाए-सीपीएम

   मुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 30 जुलाई।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) सरगुजा जिला समिति द्वारा मुख्यमंत्री को  ज्ञापन प्रेषित कर मांग की गई है कि सरगुजा संभाग को अल्प वर्षा के कारण अकाल ग्रस्त घोषित किया जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे सरगुजा संभाग में सामान्य वर्षा से काफी कम बारिश हुई है, ऐसी स्थिति में किसान परेशान हैं। किसी तरह से ट्यूबवेल आदि से सिंचाई करके अथक परिश्रम करके एवं कर्ज लेकर तथा महंगा खाद बीज लेकर किसी तरह से धान का थरहा लगाए थे, लेकिन खेतों में पानी नहीं होने के कारण उनमें भी दरारें पड़ रही हैं। लगभग 90 फीसदी खेत वीरान पड़े हुए हैं। उनमें धान की रोपाई एवं बुवाई ही नहीं हुई है, ऐसी स्थिति में किसानों के भूखों मरने की स्थिति सामने आ गई है। किसानों ने जो भी उनके घरों में था, उसे बीज के रूप में खेतों में फेंक दिया है। अब किसान के पास खाने को कुछ नहीं है।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि संपूर्ण सरगुजा संभाग को अकाल ग्रस्त घोषित किया जाए एवं किसानों के समस्त कर्जे माफ किए जाएं।

प्रशासन एवं बैंकों को निर्देश दिया जाए कि किसानों से वसूली न की जाए। कर्ज पूरी तरह से माफ किया जाए और बांधों तथा तालाबों से मुफ्त पानी का प्रदाय तत्काल शुरू किया जाए एवं संभाग के सभी गांव में तत्काल रोजगार मूलक काम शुरू किए जाएं। मनरेगा प्रशासन को कार्यशील किया जाए और उसके तहत काम कराए जाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news