सरगुजा

मतदान करने उमड़े मतदाता, दिव्यांग, युवा, महिला व बुजुर्गों में दिखा उत्साह
07-May-2024 10:51 PM
मतदान करने उमड़े मतदाता, दिव्यांग, युवा, महिला व बुजुर्गों में दिखा उत्साह

सरगुजा लोकसभा में शाम 6 बजे तक 80 फीसदी से अधिक मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,7 मई। लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान को लेकर सरगुजा में भारी उत्साह देखा गया। सभी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई। सरगुजा लोस के तीनों जिलों में  बुजुर्ग,दिव्यांग,महिला और युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। सभी ने बेहद उत्साह के साथ मतदान किया। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। शाम 6 बजे के बाद भी कई क्षेत्रों के मतदान केंद्र के अंदर मतदाता खड़े थे। वोटिंग परसेंटेज का यह आंकड़ा आगे और भी बढ़ सकता है।

सरगुजा लोकसभा के सभी मतदान केंद्रों में मॉकपोल के बाद सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों में गर्मी के तीखे तेवर के कारण मतदान शुरू होने से पहले  मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोग लोकतंत्र को  मजबूत करने अपनी सहभागिता निभाए।

सरगुजा लोकसभा में सुबह 9 बजे तक 13.80 प्रतिशत,11बजे तक  32.86 प्रतिशत,दोपहर 1 बजे तक 51.72 प्रतिशत, शाम 3 बजे तक 65.31प्रतिशत, शाम 5:00 बजे तक 74.17 से अधिक वोटिंग हो चुकी थी।सरगुजा के मतदान केदो में शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी,जिसके बाद मतदान प्रतिशत का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है।

मतदान शुरू होने से पहले ही पहुंचे मतदाता

7 मई की सुबह अनोखी रही,मतदान दिवस पर लोगों में मतदान को लेकर गजब उत्साह देखने को मिला। मतदान शुरू होने से पूर्व ही लोग मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं फील्ड पर उतरे और मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की स्थिति में जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की मदद के लिए की गई व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और अच्छी व्यवस्था के लिए सराहना की।

जिले में वेबकास्टिंग के माध्यम से भी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है। 393 मतदान केंद्रों में कैमरे लगाए गए हैं जिनकी निगरानी सीधे भारत निर्वाचन आयोग और सीईओ कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा की जा रही है। साथ ही जिले में भी पॉलीटेक्निक कॉलेज अम्बिकापुर में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों का जायजा लेने निकले।

उन्होंने शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगर पालिका निगम विद्यालय, जाकिर हुसैन वार्ड में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया तथा सुव्यवस्थित मतदान कराने मतदान दलों को निर्देशित किया।

बिजली गुल,टॉर्च जलाकर काम कर रहे मतदानकर्मी

सूरजपुर, सरगुजा सहित बलरामपुर जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। बिजली गुल होने से मतदान केंद्रों में भी मतदानकर्मियों को टॉर्च जलाकर काम करना पड़ रहा है। हालांकि तेज धूप से लोगों को राहत मिली है। वहीं मतदान केंद्र पहुंच चुके लोग केंद्र में ही डटे हुए हैं।

लवईडीह बूथ में अब तक 85 फीसदी मतदान, प्रशासनिक टीम की समझाइश के बाद ग्रामीणों कर रहे मतदान-

अम्बिकापुर के ग्राम लवईडीह में मतदान दिवस पर अब तक 85 प्रतिशत तक मतदान दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि ग्रामीणों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर लोकसभा निर्वाचन में हिस्सा न लिए जाने की बात कही जा रही थी, जिसे संज्ञान में आते ही कलेक्टर विलास भोसकर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम गांव पहुंची थी और ग्रामीणों से मिलकर उन्हें समझाइश दी गई जिसके बाद ग्रामीणों ने भी मतदान के लिए सहमति दी। आज मतदान दिवस पर ग्रामीणों द्वारा मतदान किया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार लवईडीह बूथ क्रमांक 180 में कुल 503 मतदाता दर्ज हैं। इनमें से 430 मतदाता मतदान कर चुके हैं। अब तक यहां 85.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

स्काउट एवं गाइड व एनएसएस की छात्राओं में सेवा की दिखी भावना

चिलचिलाती गर्मी में लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान कई स्थानों पर स्काउट एवं गाइड व एनएसएस की छात्राएं बुजुर्गों को मतदान करने में सहायता करते हुए दिखे। उन्हें मतदान मित्र के रूप में मतदान केदो में सहायता हेतु लगाया गया था ।

मतदान केंद्र के अंदर ले जाने से लेकर बुजुर्गों को बाहर छोडऩे जैसा सेवा भावना का काम छात्राओं ने बखूबी निभाया। इसके साथ-साथ भारी गर्मी में मतदान केंद्र पहुंचने वाले लोगों को नींबू पानी के साथ-साथ चना और गुड़ का भी वितरण करते हुए छात्राएं दिखाई दी। चिलचिलाती धूप में नींबू पानी के साथ-साथ केंद्र में चना और गुड़ की व्यवस्था से मतदान करने आए बुजुर्गों को खास तौर से काफी राहत देखने को मिली।  लोकतंत्र के इस महापर्व में स्काउट एंड गाइड की छात्राओं का यह काम निश्चित रूप से सराहनीय था।

मतदाता मित्र श्रेया और माही ने मतदान दिवस पर लोगों की मदद करने का अनुभव साझा किया। श्रेया 17 साल की है और माही की उम्र 16 साल है। लोकतंत्र के इस पर्व पर इस तरह अपनी हिस्सेदारी निभाकर हुए बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की होने के बाद वह जरूर मतदान करेंगी।

आदिवासी गीतों की धुनों पर थिरकते मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता

लोकनर्तक दलों ने मांदर पर थाप देते हुए किया स्वागत

मतदान दिवस मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने मतदान केंद्रों में कई तरह की सुंदर सजावट और नवाचार किए जाते हैं। इसी कड़ी में सरगुजा जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने आदिवासी गीत संगीत के जरिए स्वागत किया गया।

अंबिकापुर विधानसभा अंतर्गत उदयपुर के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा थीम पर केंद्रित मतदान केंद्र मरेया में मतदान करने लोगों की भीड़ पहुंची। सुंदर आदिवासी संस्कृति का निर्वाह करते हुए यह लोक कलाकारों द्वारा गीत संगीत के साथ मतदाताओं का स्वागत किया गया।

इसी तरह मांदर पर थाप देते और सुंदर नृत्य करते दलों द्वारा आदर्श और संगवारी मतदान केंद्र मोहनपुर 2, उदयपुर में मतदाताओं का स्वागत किया गया। मतदाता भी झूमते हुए खुशी से मतदान केंद्र पहुंचे। यह मतदान केंद्र रामगढ़ स्थित सीता बेंगरा गुफा की थीम पर बनाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news