सरगुजा

400 पार हो ही नहीं सकता-सिंहदेव
07-May-2024 10:47 PM
 400 पार हो ही नहीं सकता-सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,7 मई। मतदान करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा का नारा इस बार 400 पार के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 75 पार का नारा दिया था और हमने देखा कि अंजाम क्या हुआ। मतदाताओं की मंशा को पहले से इस तरह से प्रचारित करना और फिर मार्केटिंग... मार्केटिंग भी ऐसी करिए कि उस प्रोडक्ट पर लोगों का विश्वास भी बने। 75 पार नहीं हो सकता था... 400 पार हो ही नहीं सकता। आप जैसे ही ऐसा प्रचार लोगों के सामने रखते हो तो वह कहते हैं ये तो फेंकत है हो।

उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई सामने आने के बाद भाजपा के पास बोलने के लिए कुछ रह नहीं गया। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया का उपयोग दुरुपयोग के स्तर तक चला जा रहा है। मीडिया के माध्यम से अपनी मार्केटिंग ऐसी करो की कुछ भी बेच दो। इस तरफ हम चले जा रहे हैं जो रूकना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिन्होंने कहा कि न हम खाएंगे और न खाने देंगे। आज बात क्या सामने आती है और ईडी का तो स्वतंत्र है जो गड़बड़ कर रहा है उसको हम पकड़ेंगे इत्यादि इत्यादि.. जो कह रहा है कि जो गड़बड़ करेगा हम उसको पकड़ेंगे वो 41 ऐसे मामलों में जिनमें ईडी और सीबीआई की जांच हो रही है उनके केस या तो बंद करके या उनको जेल से बेल देकर या उनमें से किसी को टिकट तक देकर चुनाव ाड़वा कर आप 2400 करोड़ रूपये चंदे के रूप में ले लेते हैं। यह क्या हो रहा है देश में। यह प्रमाणिक तौर पर सामने आया है। बाकी चीज तो वाशिंग मशीन और लॉन्ड्री सर्विस से प्रामाणिक नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के लिए सुधार की स्थिति है देश भर में लहर नहीं है। 14 -19 की जो स्थिति थी वह नहीं है। कौन जीतेगा कौन हारेगा, किसको कितनी सीट मिलेगी यह आजकल पता नहीं चलता । मतदाता भी खामोश रहता है। अटकलें लगाई जाती है की वोटिंग कम हो रही है तो क्या होगा.. मतदाता चुप है तो क्या करेगा। इन सब का आजकल पता नहीं चलता। वैसे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की 8 सीटों में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। बस्तर, कांकेर, राजनांदगांव व कोरबा सीटें कांग्रेस जीत रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news