सरगुजा

नवविवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार
08-May-2024 8:19 PM
नवविवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 8 मई। झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौंदामुड़ा में नवविवाहिता की मौत पर मायके वालों ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मजीबुर रहमान (31) ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी पत्नी मृतिका नाशिबु निशा (21) की पेट व सीने में दर्द को लेकर बैकुंठपुर ईलाज के लिए ले जा रहा था। इस दौरान उसकी रास्ते मौत हो गई। जब मायके वालों को इसकी खबर मिली तो उन्होंने मारपीट कर हत्या की आशंका जाहिर किया था। तथा शव निरीक्षण में मृतिका के गल्ले में हल्का चोट का निशान दिख रहा था।

पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान भेजकर दो डॉक्टर की टीम से पीएम कराया गया, जिसका पीएम रिपोर्ट देर रात को प्राप्त हुआ था। जिसमें डॉक्टरों के द्वारा मृत्यु हत्या होना लेख करने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर एंव मर्गदर्शन प्राप्त कर थाना में धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर मृतिका के पति मुजीबुर रहमान को पकडऩे पुलिस टीम ग्राम करौंदामुड़ा रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना में लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म कबुल करते हुये बताया कि मैं पोल्ट्री फार्म का काम करता हूं, और मोबाईल में ग्राहक लोगों का फोन आते रहता था, जिससे मृतिका करीब एक सप्ताह से ग्राहकों का फोन पर किसी लडक़ी का फोन आता है, कहकर मेरे उपर शंका करती थी तथा झगड़ा करती थी। सोमवार को आरोपी के मोबाईल में किसी लडक़ी का स्टेटस होने की शंका पर विवाद कर रही थी। खाना पीना नहीं खा रही थी तब आरोपी अपने कमरे में जाकर उसे खाना खाने को बोला जो विवाद करने लगी इसी बात से आरोपी को गुस्सा आ गया और रात लगभग 11.30 बजे मृतिका का मुंह-नाक को दुपट्टा से दबा दिया। जिससे छटपटा कर मृतिका पलंग से नीचे गिर गयी और सिर में चोट आने से बेहोश हो गयी तब आरोपी हाथ से उसका गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या करने बाद आरोपी शव को दूसरे कमरे में ले जाकर लेटा दिया और ससुराल वालों को झूठा फोन करके बताया कि मेरी पत्नी नाशीबु निशा का पेट एवं सीने में दर्द हो रहा है, ऐसा बनावटी कहानी बनाया था। आरोपी के बताये अनुसार मौके में जाकर दुपट्टा को जब्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news