सरगुजा

पिकअप चोरी, नाबालिग गिरफ्तार
31-Jul-2022 8:14 PM
पिकअप चोरी, नाबालिग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 जुलाई।
वाहन चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए चंद घंटे में ही नाबालिग बालक को पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी जसीम अंसारी निवासी रामचंद्रपुर बलरामपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी द्वारा अपनी पिकअप को शंकरघाट ढाबे के सामने खड़ा कर ढाबा में खाना पीना खाकर सो गया, जो सुबह वापस जाने हेतु देखा तो वाहन अपने खड़े स्थान पर नहीं था। आसपास देखा जो पता नहीं चला जो वाहन को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध कायम कर मामले को जांच विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह के द्वारा टीम गठित कर आरोपी के पता तलाश कर गिरफ्तारी करने हेतु प्रयास किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना और वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम के आधार पर बनारस रोड में वाहन को लेकर जाने की सूचना प्राप्त हुई जो पता तलाश करने पर वाड्रफनगर बैरियर के पास वाहन नाबालिग बालक के साथ मिला।

वाहन और नाबालिग बालक को थाना लाया गया और पूछताछ के दौरान नाबालिग  बालक द्वारा चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। नाबालिग  को अग्रिम कार्रवाई हेतु बाल न्यायालय पेश किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक भारद्वाज सिंह, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मो.कलीम खान, उप निरीक्षक संदीप कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णा यादव आरक्षक अंशुल शर्मा, अतुल शर्मा, रुपेश महंत शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news