सरगुजा

खेल प्रशिक्षण चयन ट्रायल में शामिल होंगी सुकमा की 6 बालिकाएं
31-Jul-2022 10:02 PM
खेल प्रशिक्षण चयन ट्रायल में शामिल होंगी सुकमा की 6 बालिकाएं

एथलेटिक्स खेलों में दिखाएंगी दमखम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 31 जुलाई।
राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई, बिलासपुर में प्रवेश हेतु जिला सुकमा में जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया था, जिसमें 50 से अधिक 13 से 19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के लिए एथलेटिक्स एवं कबड्डी में 13 बालक-बालिकाओं का चयन किया गया।

जिला खेल अधिकारी विरुपाक्ष पुराणिक ने बताया कि राज्य स्तर पर एथलेटिक्स खेल का चयन ट्रायल 2 अगस्त को पं. रविशंकर विश्वविद्यालय इनडोर आउटडोर मैदान में किया जाना है, जिसमें जिला सुकमा से 6 बालिकाओं को का चयन हुआ है।

चयनित प्रतिभागी ममला,  अंजू नाग, चंद्रिका, मोती, कविता एवं  कनिषा,  पीटीआई योगिता नायक के नेतृत्व में आज शाम रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि जिला स्तर के चयनित प्रतिभागी ग्रामीण अंचलों से संबंध रखते हैं। जिला प्रशासन सुकमा के मार्गदर्शन में इसी तरह 4 अगस्त को कबड्डी खेल में 6 बालिकाओं को राज्यस्तरीय में भेजा जाना है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से एवं खेल प्रतिभाओं को बचपन से ही तराश कर प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाने हेतु राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र का बहतराई बिलासपुर में निर्माण किया गया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा संचालित किए जाने वाले इस आवासीय खेल अकादमी में चयनित खिलाडिय़ों के लिए आवासीय, शिक्षा और प्रशिक्षण की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news