सरगुजा

गुदरी बाजार में अव्यवस्था को लेकर महापौर सख्त, कहा फोर्स के साथ करें कार्रवाई
01-Aug-2022 8:38 PM
गुदरी बाजार में अव्यवस्था को लेकर महापौर सख्त, कहा फोर्स के साथ करें कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,1 अगस्त।
सोमवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक में एमआईसी सदस्यों के द्वारा गुजरी बाजार में फैली अव्यवस्था व मनमानी तरीके से सडक़ पर दुकान लगाने, जाम लगने के कारण आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होने को लेकर महापौर नाराज हो गए।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि अगर उनको व्यवस्था सुधारने में कोई दिक्कत हो रही है तो वह फोर्स के साथ गुदरी बाजार में जाएं और व्यवस्था को दुरुस्त करें। इसके अलावा महापौर ने मैरीन ड्राइव स्थित मटन मार्केट में साफ-सफाई को लेकर सफाई विभाग के प्रभारी श्री पांडे को निर्देश दिए कि वह वहां रोजाना साफ-सफाई कराएं और दो लोगों को सफाई हेतु वहां नियुक्त किया जाए।

महापौर डॉ. अजय तिर्की ने गांधीनगर भगवानपुर क्षेत्र में जगह-जगह मटन का दुकान संचालित करने को लेकर कहा कि मैरीन ड्राइव मटन मार्केट की तरह शहर के वेस्टर्न साइड में भी मटन मार्केट खुलने की आवश्यकता महसूस हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। महापौर ने मरीन ड्राइव तालाब के ऑपोजिट में दुकान निकालने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि लोगों को रोजगार मिल सके।

शहर में रामानुजगंज नाका एवं थाना चौक के पास अवैध ठेला की प्रतिदिन बढ़ोतरी को लेकर महापौर ने चिंता जाहिर की एवं निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठेला लगाने से मार्ग अवरुद्ध न हो एवं ध्यान रखा जाए कि वहां ठेला की संख्या बढऩा नहीं चाहिए। अंबिकापुर नगर के चौपाटी के पास काफी भीड़ भाड़ होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने को लेकर महापौर ने रामानुजगंज नाका से लेकर संजय पार्क में चौपाटी विकसित करने की चर्चा की।

शहर में जहां-जहां मॉल है वहां शाम को यातायात व्यवस्था काफी चरमरा जाती है, एमआईसी सदस्यों की शिकायत पर महापौर ने निगम के अधिकारी को शहर के सभी मॉल संचालक को नोटिस जारी कर व्यवस्था सुधारने की बात कही एवं कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है तो निगम नियमानुसार कार्रवाई करेगी।
 
एमआईसी की बैठक में महापौर व सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि शहर के कुंडला सिटी जिसमें कोर्ट केस चल रहा है वहां के लोग सडक़ बिजली पानी की मांग कर रहे हैं और निगम को सभी कर दे रहे हैं,ऐसे में निगम जो लोगों का मूलभूत अधिकार है सडक़,बिजली,पानी का उसे देने से पीछे नहीं हटेगी।

एकाउंटेंट बदलने एमआईसी सदस्यों ने की मांग
मेयर इन काउंसिल की बैठक में एमआईसी सदस्यों ने नगर निगम अधीक्षक श्री वर्मा जो कि एकाउंटेंट का कार्य भी संभाल रहे हैं,उन्हें लेकर सदस्यों में नाराजगी दिखी। सदस्यों ने कहा कि निगम में नियमित एकाउंटेंट को रखा जाए ताकि विवाद की स्थिति न बने। सदस्यों ने श्री वर्मा के व्यवहार को लेकर भी प्रश्नचिन्ह उठाया। सदस्यों की मांग पर महापौर ने शीघ्र ही निगम में नए एकाउंटेंट रखने की बात कही है।
 
एमआईसी सदस्यों ने शहर के सकरी गली में हाथ ठेला नहीं होने की वजह से कई दिनों से गलियों में सफाई नहीं हो पा रही है बताया, जिस पर महापौर ने सफाई विभाग के प्रभारी अवधेश पांडे से पूछा कि अब तक हाथ ठेला के लिए टेंडर क्यों नहीं हो पाया जिस पर सफाई विभाग के प्रभारी ने गोलमोल जवाब दिया, इसके बाद महापौर ने तत्काल टेंडर करा वाहन खरीदने के निर्देश दिए।

एसडीएम के विरुद्ध सामान्य सभा में हो सकता है निंदा प्रस्ताव पास
एमआईसी की बैठक में यह बात सामने आई कि नगर निगम द्वारा जाति प्रमाण पत्र हेतु जो भी अनुमोदन एसडीएम कार्यालय को दिया जाता है वहां एसडीएम फाइल फेंक देते हैं और बोला जाता है कि यह सब बकवास है। महापौर ने कहा कि एसडीएम का यह व्यवहार ठीक नहीं है एक बार उनसे किया जाएगा, उसके बाद स्थिति नहीं सुधरी तो सामान्य सभा में एसडीएम के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लाएंगे।

महापौर ने कहा कि अनुमोदन जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाता है और एसडीएम द्वारा इसे बकवास बताकर जनप्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है जो ठीक नहीं है। अगर अनुमोदन में कुछ त्रुटि है तो उसे एसडीएम कार्यालय द्वारा बताया जाना चाहिए,ना कि किस प्रकार का व्यवहार करना चाहिए।

भारतेंदु साहित्य कला भवन एवं किसान राइस मिल मार्ग जे.एन मिश्र के नाम से जाना जाएगा
मेयर इन काउंसिल की बैठक में गांधी स्टेडियम स्थित भारतेंदु साहित्य कला भवन एवं किसान राइस मिल मार्ग का नाम पंडित जे एन मिश्र रखे जाने की स्वीकृति सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से दी है।अब से उक्त दोनों मार्ग एवं भवन जे एन मिश्र के नाम से जाना एवं पहचाना जाएगा।महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि स्वर्गीय श्री जे एन मिश्र भारतेंदु साहित्य कला को सरगुजा में स्थापित किए हैं और उनकी ख्याति इतनी थी कि उन्हें कई बार सरकार अलग-अलग अलंकरण से सम्मानित कर चुकी है,ऐसे में उक्त दोनों भवन एवं मार्ग उनके नाम पर रखना गौरव की बात है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news